सब इन्स्पेक्टर के 111 पदों में भर्ती SSB Sub Inspector Recruitment Post 111

 a2zkhabri.com न्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सशस्त्र सीमा बल में सब इन्स्पेक्टर के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही में विभाग द्वारा सशस्त्र सीमा बल सब इन्स्पेक्टर (SSB Sub Inspector Bharti 2023 ) के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी सशस्त्र सीमा बल के अंतर्गत सब इंस्पेकटर के पदों में जाने के इच्छुक है तो दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें। 


निम्न पदों में होगी भर्ती -

  सब इन्स्पेक्टर (Pioneer)

  सब इन्स्पेक्टर (Droughtsman)

  सब इन्स्पेक्टर (Communications)

  सब इन्स्पेक्टर (Staff Nurse Female)

  कुलपद - 111 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

  सामान्य वर्ग - 200 रु.

  पिछड़ा वर्ग - 200 रु.

   जाति - निःशुल्क 

  अनु. जनजाति - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क का भूगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतनमान के वेतन मेट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35400 - 112400 रु. प्रति माह नियमानुसार दी जाएगी। 

आयु सीमा - आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 19 अक्टूबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 नवम्बर 2023 तक। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को देखें - 

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

अन्य लेटेस्ट वेकेंसी 👇- 

संचालनालय कृषि विभाग में 113 पदों की बम्पर भर्ती। 

उच्च शिक्षा विभाग में 260 पदों की बम्पर भर्ती। 

सहायक ग्रेड 03 के 143 पदों में बम्पर भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों में भर्ती। 

तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 112 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ कृषि मंडी बोर्ड में निकली बम्पर भर्ती। 

विद्युत् विभाग 429 पदों में सीधी भर्ती। 

जिला सहकारी और राज्य सहकारी बैंक में निकली एक और वेकेंसी। 

शिक्षक विभाग 1000 से भी अधिक पदों में भर्ती। 

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments