a2zkhabri.com रायपुर - मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राज्य के लगभग 5 लाख शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा की सौगात दिए है। राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब केंद्र के कर्मचारियों के बराबर हो गई है। महंगाई भत्ता में 04 फ़ीसदी की वृद्धि के बाद अब कुल महंगाई भत्ता 42 फ़ीसदी हो गई है। वहीँ अब राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के आधार पर गृहभाड़ा भत्ता प्रदान की जाएगी। जारी आदेशानुसार बी ग्रेड के शहरों के कर्मचारियों को 9 फ़ीसदी और सी एवं अन्य क्षेत्र के कर्मचारियों को 6 फ़ीसदी एचआरए दी जाएगी।
42 फ़ीसदी के साथ देखें वेतन गणना - 42 फ़ीसदी महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप एचआरए के अनुसार वेतन गणना चार्ट नीचे देख सकते है। वहीँ राज्य के शासकीय कर्मचारियों के आलावा संविदा कर्मचारियों के वेतन में भी 27 फ़ीसदी की एकमुश्त बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा पंचायत सचिव के वेतन में भी 2500 और 3000 रु. की वृद्धि हुई है।
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन एवं भत्ते -
मूलवेतन -
महंगाई भत्ता / डीए -
हाउस रेंट / गृह भाड़ा -
चिकत्सा भत्ता -
गतिरोध भत्ता -
कटौती की गणना -
समूह बीमा - 300
जीपीएफ / सीपीएफ / डीपीएफ - मूल वेतन का 12 फ़ीसदी
उदाहरण - शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी का वेतन गणना , इसी प्रकार से आप अपने मूलवेतन के आधार पर अपने वेतन की गणना कर सकते है -
प्राप्त वेतन -
मूलवेतन - 32100 रु. (उदाहरण )
महंगाई भत्ता 13482 रु.
गतिरोध भत्ता - 600 रु.
मेडिकल भत्ता - 200 रु.
गृह भाड़ा भत्ता (मूलवेतन का 6 फ़ीसदी )- 1926 रु.
कुल सकल वेतन - 48308 रु.
कटौती -
समूह बीमा - 300 रु.
जीपीएफ / सीपीएफ / डीपीएफ - 3852 रु.
योग कटौती - 4152 रु.
कुल प्राप्त वेतन = 48308 - 4152 = 44156 रु.
मूलवेतन के आधार पर देखें अपना वेतन निर्धारण चार्ट 👇👇-
0 Comments