आयकर गणना फॉर्म तत्काल जमा करने निर्देश, दो दिन के अंदर जमा नहीं करने पर रुकेगी तनख्वाह Aaykar Ganna Form Tatkal Jama Karne Nirdesh Jari , Nahi Karne Par Rukegi Vetan
जारी आदेश अनुसार वित्तीय वर्ष 2020 - 21 का आयकर गणना फॉर्म जमा नहीं करने पर माह फरवरी 2021 का वेतन रोकने का निर्देश जारी किये है। अतः ऐसे शिक्षक जो आयकर गणना फॉर्म जमा नहीं किये है वे तत्काल तीन प्रति में सम्बंधित कार्यालय में सभी दस्तावेज संलग्न कर जमा करें।
आयकर गणना फॉर्म कौन - कौन भर सकते है - ऐसे शासकीय कर्मचारी या अधिकारी जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक है उन्हें अनिवार्य रूप से आयकर गणना फॉर्म भरना पड़ता है। यदि आप की वार्षिक आय 2.50 लाख रु. से कम है तब भी आप चाहे तो आयकर गणना फॉर्म भर सकते है। 2.50 लाख रु. से कम आय होने पर भी आयकर गणना फॉर्म भरने से आने वाले समय में यदि आप लोन/ऋण लेना चाहे तो आसानी से मिल जाता है।
अन्य विभागीय जानकारी नीचे देखें-
एक और स्कूल में कोरोना विस्फोट, तत्काल सभी स्कूल होंगे बंद।
प्रमोशन न होने से नाराज एलबी संवर्ग के शिक्षक छोड़ेंगे प्रभारी प्रधान पाठक के पद।
1998 बैच के शिक्षाकर्मियों किया याचिका, तीन माह निराकृत।
प्राथमिक प्रधान पाठक के 22 हजार पदों में हो सकती है पदोन्नति।
0 Comments