राज्य सरकार ने डीपीआई को जारी किया पत्र , रेगुलर शिक्षक भर्ती पदस्थापना करने दिए निर्देश CG Regular Teacher Recruitment Post - 14580 Joinning Letter
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में पिछले 2 वर्षों से शिक्षा विभाग के अंतर्गत 14580 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। राज्य सरकार ने आज चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापना लेटर जारी करने के सम्बन्ध में आज आदेश जारी कर दिए है। हालाँकि अभी केवल हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में चयनित अभ्यर्थियों को ही जोइनिंग लेटर दिया जायेगा।
कोरोना काल में प्रदेश में लगभग 11 माह बाद हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों को 15 फरवरी से खोला गया है। स्कूल खुलते ही राज्य सरकार ने हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में नियुक्त हुए शिक्षकों की पदस्थापना करने डीपीआई को आज निर्देश जारी कर दिए है।
इसे भी देखें- प्राथमिक शाला के 22 हजार प्रधान पाठक के पद में होगी पदोन्नति।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा डीपीआई को जारी पत्र अनुसार -
1. कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के लिए आवश्यक पदों को भरने के लिए चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी करने की नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
2. नियुक्ति आदेश व्यक्तिवार पृथक - पृथक जारी किये जावें और प्रत्येक नियुक्ति आदेश में यह कंडिका रखी जाय कि नियुक्त किये जा रहे कर्मचारी की वरिष्ठता व्यापम के प्रावीण्य सूचि के क्रम में होंगे।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ एक और स्कूल कोरोना के चपेट में।
3. परीक्षा अवधि तथा उस दौरान देय वेतन तथा आदि के सम्बन्ध में वित्त विभाग के निर्देश क्रमांक 21 / 2020 दिनांक 29.07.20 का पालन अनिवार्य रूप से की जाए।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्यायख्याता, प्रयोगशाला शिक्षक, व्यायाम शिक्षक सहित अन्य अंग्रेजी , हिंदी माध्यम के कुल 14580 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन मार्च 2019 में जारी किये थे। उक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया, एग्जाम सभी तय समय में हो चुके है ,हालाँकि अभी तक पदस्थापना नहीं हो पाई है। राज्य शासन के जारी आदेश अनुसार अभी सिर्फ हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में ही पदस्थापना दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें - प्रमोशन न होने के कारण एलबी संवर्ग के शिक्षक छोड़ेंगे प्रभारी प्रधान पाठक के पद।
परीक्षा अवधि के दौरान वेतनमान - राज्य शासन ने नए पदों में नियुक्ति के बाद परिवीक्षा अवधि तिथि को दो वर्ष से बढाकर तीन वर्ष कर दिए है। साथ ही परीक्षा अवधि के इन तीनों वर्ष में क्रमशः 70 प्रतिशत, 80 प्रतिशत एवं 90 प्रतिशत वेतनमान प्रदान करेगी। परीक्षा अवधि समाप्त होते ही पूर्ण वेतनमान दिया जायेगा।
वेतन के सम्बन्ध में वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश नीचे देखें -
0 Comments