छ.ग. अतिथि शिक्षक भर्ती ,,, वेतन 40000 रु. प्रतिमाह CG Guest Teacher Recruitment,,, Salary Rs.40000. every month

 a2zkhabri.com रायपुर - उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास अतिथि शिक्षक के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही में महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय द्वारा गेस्ट टीचर के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। Mahatma Gandhi Udyaniki And Vaniki Vishvavidyalaya के अंतर्गत अतिथि शिक्षक के पदों में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

MGUVV Recruitment 2023 के अंतर्गत भर्ती हेतु जारी विज्ञापन अनुसार आवेदकों को डाक द्वारा पंजीकृत डाक से ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन अथवा सीधे प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदन करने के से पहले पद अनुसार वेतनमान , चयन प्रक्रिया , आवेदन प्रक्रिया , आयु सीमा , शुल्क विवरण , आवेदन की अंतिम तिथि सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

देखें विभागीय विज्ञापन 👇-

पद का नाम - अतिथि शिक्षक 

   सामान्य - 24 

   ओबीसी - 13 

   अनु. जाति - 08 

   अनु. जनजाति - 27 

   पद संख्या - 72 

विश्वविद्यालय / विभाग - Mahatama Gandhi University Of Horticulture And Forestry 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

आवेदन की तिथि - आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 तक निर्धारित है।  

आवेदन कैसे करें - आवेदकों को निर्धारित सभी दस्तावेज को आवेदन फार्म के साथ अटैच करके स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न करना होगा उसके बाद दिए गए पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें। 

आवेदन का पता - रजिस्ट्रार महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टिकल्चर एंड फारेस्ट्री कैम्प आफिस कृषक सभागार IGKV कैम्पस कृषक नगर रायपुर। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 26000 से 40000 रु. दिए जायेंगे। 

चयन प्रक्रिया - अतिथि शिक्षक के पदों में भर्ती हेतु साक्षात्कार के माध्यम से चयन की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन एवं विस्तृत नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन 👇 -

विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 

 अन्य सरकारी नौकरी भर्ती - 

छत्तीसगढ़ डाक विभाग भर्ती। 

 आदिम जाति एवं अनु. जाति विकास विभाग हॉस्टल अधीक्षक भर्ती। 

स्टाफ नर्स की बम्पर भर्ती। 

भारतीय डाक विभाग में 30041 पदों में जीडीएस की भर्ती। 

 भृत्य की सीधी भर्ती , देखें विज्ञापन। 

Post a Comment

0 Comments