डाक विभाग - छ.ग. सर्कल 721 पदों में भर्ती Postal Department - Chhattisgarh Recruitment in circle 721 posts

 a2zkhabri.com न्यूज़ - डाक विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 721 पदों में भर्ती हेतु भारतीय डाक विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक , ब्रांच पोस्ट मास्टर , असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो उक्त पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

भारतीय डाक विभाग GDS , BPM , ABPM Recruitment Notification 2023 के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को सबसे पहले अच्छे से पढ़ें फिर अर्हता होने पर ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन करने से पहले शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , वेतनमान , चयन प्रक्रिया सहित अन्य सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

निम्न पदों में होगी भर्ती 

   ब्रांच पोस्ट मास्टर 

   ग्रामीण डाक सेवक 

   असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर 

   कुलपद 721 (छ.ग. सर्कल )

आवेदन की तिथि 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 03 अगस्त 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 अगस्त 2023 तक 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जाएगा - 

   ब्रांच पोस्ट मास्टर - 12000 - 29380 रु.

   ग्रामीण डाक सेवक - 10000 - 24470 रु.

   असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर - 10000 - 24470 रु

आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। 

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण। 

आवेदन प्रक्रिया - ग्रामीण डाक सेवक एवं अन्य पदों में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता। है ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक का अथवा विभागीय वेबसाइट - https://indiapostgdsonline.gov.in/# पर जाकर आवेदन किया सकता है।

सर्कल एवं जिलावार रिक्त पद 👇- 






 

    कुलपद - 721 

ऑनलाइन आवेदन लिंक 👇-


नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें। 



Post a Comment

0 Comments