स्टाफ नर्स के विभिन्न पदों में भर्ती CG Staff Nurse Recruitment Notification 2023

 a2zkhabri.com न्यूज़ - स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स के पदों में जाने के योग्यता धारी बेरोजगार युवतियों के पास नौकरी का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही कार्यालय संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक शहीद महेंद्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय जगदलपुर छत्तीसगढ़ द्वारा स्टाफ नर्स (CG Staff Nurse Bharti 2023 ) के रिक्त विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी स्टाफ नर्स के पदों में भर्ती हेतु आवश्यक अर्हता रखते है और आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचे दिए गए जानकारी अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। 

स्टाफ नर्स के पदों  हेतु आवेदन करने के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन  सभी आवश्यक जानकारी जैसे - शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आवेदन शुल्क सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें। 

पद का नाम - स्टाफ नर्स 

कुलपद - 26 

वेतन - 16500 रु.

आयु सीमा - स्टाफ नर्स के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए। 

आवेदन शुल्क - आवेदन शुल्क का भुगतान वर्गवार निम्नानुसार निर्धारित की गई है - 

   अनु. जाति - 100 रु.

   अनु. जनजाति - 100 रु.

   अन्य पिछड़ा वर्ग - 200 रु.

उक्त राशि का भुगतान साक्षात्कार के दिन नगद भुगतान कर रसीद प्राप्त कर सकते है। 

आवेदन की तिथि एवं भर्ती प्रक्रिया - 

 साक्षात्कार - 07 अगस्त 2023 

लिखित परीक्षा - 08 अगस्त 2023 

साक्षात्कार स्थल - कार्यालय संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक शहीद महेंद्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर छत्तीसगढ़। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन pdf को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें। 




स्टाफ नर्स भर्ती संक्षिप्त विज्ञापन यहाँ देखें। 

स्टाफ नर्स भर्ती विस्तृत विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments