आदिम जाति तथा अनु. जाति विकास विभाग भर्ती - छात्रावास अधीक्षक और सहायक ग्रेड 02 एवं 03 की भर्ती CG Hostel Warden And Assistant Grade 02 , 03 Recruitment 2023

 a2zkhabri.com न्यूज़ - आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत मंडल संयोजक के परिसीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से रिक्त पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है। जारी विज्ञापन अनुसार छात्रावास अधीक्षक श्रेणी - द और सहायक ग्रेड 02 एवं सहायक ग्रेड 03 के पदों में भर्ती होगी। यदि आप भी उक्त भर्ती प्रक्रिया हेतु अर्हता रखते है तो दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। उक्त पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

छात्रावास अधीक्षक एवं सहायक ग्रेड 02 और 03 के पदों में भर्ती हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें उसमे दी गई भर्ती नियम , शैक्षणिक अर्हता , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को पढ़ने के बाद और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

   छात्रावास अधीक्षक श्रेणी - द 

   सहायक ग्रेड - 02 

   सहायक ग्रेड - 03 

आवेदन एवं परीक्षा कार्यक्रम 

   ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 18 जुलाई 2023 

   ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 07 अगस्त 2023 तक 

   परीक्षा की संभावित तिथि - 27 अगस्त 2023 तक 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 



आधिकारिक वेबसाइटhttps://hmstribal.cg.nic.in/COPA/InstructionPage.aspx

अन्य भर्तियां 👇👇- 

बैंक क्लर्क के 4045 पदों में भर्ती। 

34000 से भी अधिक पदों में शिक्षक भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

महिला एवं बालविकास विभाग भर्ती। 

रायपुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती। 

भृत्य के पदों में सीधी भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments