रायपुर में 358 पदों की भर्ती CG AIIMS Raipur Recruitment Notification 2023

 a2zkhabri.com रायपुर - स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग द्वारा 358 विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक और अर्हताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें और अर्हता होने पर आवेदन करें।


विभागीय विज्ञापन 👇-

AIIMS Raipur Recruitment 2023 के तहत स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों में भर्ती हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 20 जून 2023 से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यदि आप आवेदन कर रहे है तो कृपया आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , शुल्क भुगतान , शैक्षणिक अर्हता , आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। सभी जानकारी के लिए कृपया अंत तक अवश्य पढ़ें। 

AIIMS Raipur Vacancy Notification Detail 2023 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

   क्लिनिक्ल इंस्ट्रक्टर / ट्यूटर 

   सीनियर नर्सिंग ऑफिसर 

   सीनियर हिंदी ऑफिसर 

   डाइटीशियन 

   लाइब्रेरियन ग्रेड - III 

   थेरेपिस्ट 

   स्टोर कीपर 

   टेक्नीकल ऑफिसर 

   फार्मासिस्ट ग्रेड - II 

   जूनियर मेडिकल रेकार्ड ऑफिसर 

   जूनियर स्केल स्टेनों 

   अटेंडेंट्स 

   इलेक्ट्रिशियन 

   हाल अटेंडेंट्स 

   मैकेनिक 

   स्टोर कीपर 

   वायरमैन 

   हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड III 

   कुलपद - 358 

आवेदन तिथियां -

अधिसूचना दिनांक - 17 जून 2023 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20 जून 2023 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 19 जुलाई 2023 तक। 

आवेदन शुल्क - स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत उक्त पदों  करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

   सामान्य वर्ग - 1000 रु.

   अनु. जाति - 100 रु.

   अनु. जनजाति - 100 रु.

   अन्य पिछड़ा वर्ग - 1000 रु.

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। 

निर्धारित आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

आवेदन प्रक्रिया - उक्त पदों में आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा। आवेदन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को देखें। 

आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsraipur.edu.in/hindi/index.php

आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज -

 

     सम्पूर्ण शैक्षणिक योग्यता 

     पासपोर्ट साइज फोटो 

     जाति प्रमाण पत्र 

     निवास प्रमाण पत्र 

     पहचान पत्र 

     रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र 

चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा , कौशल परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर चयन किया जाएगा। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें। 

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

अन्य सरकारी नौकरी भर्ती -

शिक्षक , हॉस्टल अधीक्षक सहित अन्य 34480 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती। 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक भर्ती। 

कांस्टेबल की बम्पर भर्ती। 

छत्तीसगढ़ मंत्रालय भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments