छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग 440 पदों में भर्ती CG Mahila Avm Balvikas Vibhag Supervisor Bharti Notification Post 440

 a2zkhabri.com रायपुर - महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी एवं पात्र बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है , क्योंकि संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग इंद्रावती भवन मंत्रालय रायपुर द्वारा सुपरवाइजर / पर्यवेक्षक के 440 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी किया गया है। जारी विज्ञापन अनुसार 220 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जायेंगे वहीँ 220 पद परिसीमित भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। महिला सुपर वाइजर के पदों में पुरुष अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे। 

महिला एवं बालविकास विभाग के अंतर्गत सुपरवाइजर के 440 पदों में भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा आयोजित किया जाएगा। उक्त पदों में भर्ती हेतु केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। निर्धारित तिथि से व्यापम के विभागीय वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। 

महिला सुपरवाइजर भर्ती विवरण 

पद का नाम - पर्यवेक्षक  

सीधी भर्ती - 220 

परिसीमित भर्ती - 220 

कुल पद - 440 

श्रेणी - तृतीय श्रेणी कार्यपालिक 

वेतनमान - 5200 - 20200 ग्रेड वेतन 2400 वेतन मेट्रिक्स लेवल - 6 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 5 जुलाई 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जुलाई 2023 तक 

परीक्षा तिथि - अगस्त 2023 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों हेतु निम्नानुसार आयु सीमा निर्धारित की गई है -

सीधी खुली भर्ती - न्यूनतम 21 वर्ष से 40 वर्ष तक। 

परिसीमित भर्ती - 25 से 45 वर्ष तक। 

नोट - अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें और अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन -

 विभागीय विस्तृत विज्ञापन एवं सिलेबस यहाँ देखें। 

प्रेस विज्ञपति यहाँ देखें। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक। 

Post a Comment

0 Comments