a2zkhabri.com न्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित अंग्रजी माध्यम स्कूल किरंदूल में नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही उक्त स्कूलों में शैक्षणिक स्टाफ सहित अन्य गैर शैक्षणिक स्टाफ पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। ज्ञात हो कि वर्तमान में ही शैक्षणिक सत्र 2023 - 24 में कक्षा पहली में 40 दर्ज संख्या के मान से 3 सेक्शन शुरू की गई है। जिस कारण से आवासीय विद्यालय हेतु शिक्षक एवं अन्य पदों में भर्ती किया जाना है।
नौकरी हेतु भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन में से सभी आवश्यक अर्हताएं जैसे - आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अर्हता होने पर ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें। आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
निम्न पदों में होगी भर्ती
प्रधान अध्यापक
सहायक शिक्षक हिंदी (PRT)
सहायक शिक्षक गणित (PRT)
सहायक शिक्षक अंग्रेजी (PRT )
व्यायाम शिक्षक
लिपिक ग्रेड - 03
भृत्य
अंशकालीन सफाई कर्मी
अधीक्षक
अधीक्षिका
रसोइया कम भृत्य
चौकीदार
नर्सिंग स्टाफ
पद संख्या एवं आरक्षणवार विवरण विभागीय विज्ञापन में देखें।
चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जाएगी।
साक्षात्कार तिथि - 28 जुलाई 2023
साक्षात्कार स्थल - जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट परिसर दंतेवाड़ा।
शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से 5 वीं , 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं , डिप्लोमा उत्तीर्ण। सभी पदों हेतु अलग - अलग योग्यता निर्धारित है। कृपया अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां -
आवेदन छत्तीसगढ़ राज्य मूलनिवासी हो।
समस्त शैक्षणिक पदों हेतु टीईटी उत्तीर्ण होने आवश्यक है।
साक्षात्कार हेतु पंजीयन प्रातः 10 से 01 बजे तक ही किया जाएगा।
साक्षात्कार में सभी मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होवें।
अध्ययन - अध्यापन का माध्यम अंग्रेजी भाषा में होगी।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
1 Comments
Hostel Warden Bharti Syllabus
ReplyDelete