छ.ग. खाद्य विभाग सीधी भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी CG Khadya Vibhag Sidhi Bharti Download Notification 2023

 a2zkhabri.com न्यूज़ -सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास खाद्य विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी आदेशानुसार कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा जशपुर में तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड 03 एवं चतुर्थ श्रेणी भृत्य एवं चौकीदार के पदों में सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है। यदि आप भी खाद्य विभाग के अंतर्गत उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर दिए गए निर्देशानुसार आवेदन करें।

खाद्य विभाग भर्ती के अंतर्गतजिले के विभागीय अधिकृत वेबसाइट पर ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। डाक द्वारा अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे। आवेदन करने से पहले कृपया सभी शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , आयु सीमा , वेतनमान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही पात्र पाए जाने पर ही आवेदन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

   सहायक ग्रेड 03 

   भृत्य 

   चौकीदार 

आरक्षणवार पद विवरण की जानकारी विभागीय विज्ञापन में देखें। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा -

सहायक ग्रेड 03 - 5200 - 20200 +1900 ग्रेड पे वेतन लेवल 4 

भृत्य - 4750 - 7440 + 1300 ग्रेड पे वेतन लेवल 1 

चौकीदार - 4750 - 7440 + 1300 ग्रेड पे वेतन लेवल 1 

शैक्षणिक अर्हता - 

सहायक ग्रेड 03 - सहायक ग्रेड 03 के पदों में भर्ती हेतु 12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। 

भृत्य / चौकीदार - भृत्य और चौकीदार के पदोंमें भर्ती हेतु 5 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट मिलेगी। 

आवेदन की तिथि 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 18 जुलाई 2023 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 27 जुलाई 2023 तक। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक https://www.infojashpur.in/ 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

विभागीय विज्ञापन। 

Post a Comment

0 Comments