छत्तीसगढ़ भारी बारिश , नदी , नालों में बाढ़ के कारण स्कूलों की छुट्टी घोषित School holiday declared due to heavy rains, floods in rivers and drains

 a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण प्रदेश के सभी नदी , नालों में बाढ़ आ गया है। बाढ़ के कारण पूरा जनजीवन प्रभावित हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दिन और लगातार कई जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर मौसम विभाग के द्वारा रेड और आरेंज अलर्ट जारी कर दी गई है। 

मौसम विभाग द्वारा जीपीएम जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी की गई है , वहीँ पिछले दो दिन से भी लगातार बारिश हो रही है जिस कारण से जीपीएम जिले में कक्षा 1 ली से 12 वीं कक्षा तक के स्कूलों में 4 अगस्त और 5 अगस्त को कलेक्टर द्वारा छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीँ राज्य के और भी कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश के चलते नदी , तालाब , बांध , नाले सभी उफान पर है। कई रास्ते बंद हो चुके है। प्रदेश में अभी एक - दो दिन और लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 

देखें आदेश -


अन्य खबर 👇- 

महंगाई भत्ता और एचआरए में वृद्धि आदेश जारी। 

42 फ़ीसदी डीए और एचआरए के साथ देखें वेतन गणना चार्ट। 

हॉस्टल अधीक्षक के 669 पदों में भर्ती। 

30041 पदों में डाक विभाग में भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments