जीडीएस (GDS) के 30041 पदों में बम्पर भर्ती India Post GDS Vacancy , Post 30041 Download Notification

 a2zkhabri.com न्यूज़ - भारतीय डाक विभाग में 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु ग्रामीण डाक सेवक , ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही में इंडिया पोस्ट , भारतीय डाक विभाग द्वारा 30041 ग्रामीण डाक सेवक एवं अन्य पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण है और ग्रामीण डाक सेवक , ब्रांच पोस्ट मास्टर , असिस्टेंट  मास्टर के पदों में जाने के इच्छुक है तो कृपया दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। 


ग्रामीण डाक सेवक सहित अन्य पदों में आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया आवेदन करने  विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन में से सभी आवश्यक शर्तें जैसे - शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आवेदन शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

निम्न पदों में होगी भर्ती 

   ग्रामीण डाक सेवक 

   ब्रांच पोस्ट मास्टर 

  असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर 

   कुलपद - 30041 

सर्कल वार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

आवेदन की तिथि 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 03 अगस्त 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 अगस्त 2023 तक 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जाएगा - 

   ब्रांच पोस्ट मास्टर - 12000 - 29380 रु.

   ग्रामीण डाक सेवक - 10000 - 24470 रु.

   असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर - 10000 - 24470 रु.

आयु सीमा
- उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। 

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण। 

आवेदन प्रक्रिया - ग्रामीण डाक सेवक एवं अन्य पदों में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता। है ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक का अथवा विभागीय वेबसाइट - https://indiapostgdsonline.gov.in/# पर जाकर आवेदन किया सकता है। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक 👇- 



नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें। 



अन्य सरकारी नौकरी भर्ती 👇- 




Post a Comment

0 Comments