कृषि महाविद्यालय - अतिथि शिक्षक की भर्ती Agriculture University - Recruitment of Guest Teacher

 a2zkhabri.com न्यूज़ - इंदिरा गाँधी कृषि विश्ववविद्यालय के अंतर्गत College Off Agriculture And Research Station Mahasamund में गेस्ट टीचर के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है। योग्यताधारी अभ्यर्थी उक्त पदों में भर्ती के लिए दिए गए निर्देशानुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 

अतिथि शिक्षक के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें , शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आयु सीमा सहित सम्पूर्ण जानकारी को अच्छे से पढ़ें उसके बाद अर्हता होने पर आवेदन करें। 

निम्न विभाग में होगी भर्ती - 

  प्लांट पैथोलॉजी 

  एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन 

  एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स 

  साइल साइंस 

  एग्रीकल्चरल स्टेटिक्स एंड मैथेमेटिक्स 

  लाइवस्टॉक प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट 

  हार्टिकल्चर फ्रूट साइंस 

आरक्षणवार पद विवरण विभागीय विज्ञापन में देखें। 

वेतनमान - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पात्र पाए जाने और चयन पश्चात् प्रति माह 26000 रु. , 36000 रु. और 40000 रु. पद अनुसार दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें। 

आवेदन की तिथि 👇-

ऑनलाइन ईमेल में आवेदन भेजने की प्रारंभिक तिथि - 07 अगस्त 2023 से 

ऑनलाइन ईमेल में आवेदन भेजने की अंतिम तिथि - 22 अगस्त 2023 तक 

साक्षात्कार तिथि - 24 अगस्त 2023 तक 

ईमेल एड्रेस - coamahasamund@gmail.com 

साक्षात्कार समय - प्रातः 11 बजे से (डीन आफिस College Off Agriculture And Research Station Mahasamund छत्तीसगढ़ में )

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

अन्य सरकारी नौकरी 👇-

महाविद्यालयों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सीधी भर्ती। 

स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल भर्ती। 

छत्तीसगढ़ डाक विभाग में 721 पदों की बम्पर भर्ती। 

स्वास्थ्य विभाग तृतीय और चतुर्थ श्रेणी नियमित भर्ती। 

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग 1280 पदों में बम्पर भर्ती। 

छ.ग. अतिथि शिक्षक भर्ती। 


Post a Comment

0 Comments