छ.ग. भृत्य के पदों में रेगुलर भर्ती ,, वेतनमान 15600 - 49400 रु. योग्यता 5 वीं / 8 वीं Direct Recruitment of Peon in Chhattisgarh District Registrar Office

 a2zkhabri.com न्यूज़ - भृत्य के नियमित पद में जाने के इच्छुक योग्यताधारी आवेदकों के पास जिला पंजीयक कार्यालय बलौदाबाजार में नौकरी पाने का अवसर है। यदि आप भी भृत्य के पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। जिला पंजीयक कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में भर्ती हेतु डाक द्वारा आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले कृपया विज्ञापन में दी गई सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ लेवें उसके बाद अर्हता होने पर ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें। 


भृत्य के पदों में सीधी भर्ती के माध्यम से जाने के इच्छुक छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी पंजीकृत डाक के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकता है। आवेदन पत्र को पंजीकृत डाक से स्पीड पोस्ट करना होगा। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे। उक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , आवेदन प्रक्रिया , वेतनमान , शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण निर्देशों को पढ़ने के बाद  करें। 

विभागीय विज्ञापन 

पद का नाम - भृत्य 

वेतनमान - 15600 - 49400 रु. वेतन मेट्रिक्स लेवल - 1 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। 

शैक्षणिक योग्यता - कक्षा 5 वीं / 8 वीं  उत्तीर्ण 

आवेदन की तिथि -

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 जुलाई 2023 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 25 अगस्त 2023 तक 

आवेदन का पता - कार्यालय जिला पंजीयक बलौदाबाजार - भाठापारा पिन कोड 493332  छत्तीसगढ़ के पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेजें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई पीडीएफ विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 





विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 

अन्य सरकारी नौकरी भर्तियां 👇-

जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती। 

स्टाफ नर्स के विभिन्न पदों में भर्ती। 

सहायक ग्रेड 03 एवं भृत्य की भर्ती। 

सब इन्स्पेक्टर के 1876 पदों में भर्ती। 

शिक्षा विभाग में 34480 पदों में बम्पर भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments