a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश सरकार ने आज प्रदेश के लगभग 5 लाख शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि और एचआरए (सातवां वेतनमान) आदेश जारी कर दिए है। ज्ञात हो कि माननीय मुख्य मंत्री ने विधान सभा शीतकालीन सत्र में प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि करते हुए केंद्र के बराबर 42 फ़ीसदी करने का ऐलान किया था। वहीँ राज्य के कर्मचारियों को छठवां वेतनमान के बजाय अब सातवें वेतनमान के आधार पर हॉउस रेंट अलाउंस देने की घोषणा किये थे। उक्त सम्बन्ध में आज वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
जारी आदेशानुसार राज्य के कर्मचारियों को निम्नानुसार महंगाई भत्ता और एचआरए प्रदान की जाएगी -
सातवां वेतनमान - 01 जुलाई 2023 से 42 फ़ीसदी
छठवा वेतनमान - 01 जुलाई 2023 से 221 फ़ीसदी
गृह भाड़ा भत्ता -
बी - 2 श्रेणी शहरों के कर्मचारी / अधिकारी - 9 फ़ीसदी
सी - श्रेणी शहरों के कर्मचारी / अधिकारी - 6 फीसदी
अन्य क्षेत्र के कर्मचारी / अधिकारी - 6 फ़ीसदी
महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने पर गृह भाड़ा में सभी श्रेणी शहरों / ग्रामीण कर्मचारियों के एचआरए में 1 प्रतिशत की वृद्धि और हो जाएगी।
आदेश डाउनलोड करें 👇-
0 Comments