a2zkhabri.com बस्तर - कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बस्तर द्वारा कार्यालय मिशन संचालक , राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन रायपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 253 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें।
स्वास्थ्य विभाग बस्तर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार विभिन्न पदों में डायरेक्ट साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती ली जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के पदों में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अच्छे से अध्ययन कर लेवें। रिक्त पदों में भर्ती हेतु अर्हता होने पर ही साक्षात्कार में भाग लेवें। साक्षात्कार में भाग लेने से पहले शैक्षणिक अर्हता , वेतनमान , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर
प्रोग्राम एसोसिएट
फिजियोथेरेपिस्ट
डेंटल असिस्टेंट
आयुष मेडिकल आफिसर
फार्मासिस्ट
नर्सिंग ऑफिसर
HIV सुपरवाइजर
STS सुपरवाइजर
ऑडियोलॉजिस्ट
सोशल वर्कर
काउंसलर
साइकोलॉजिस्ट
TBHV
डेंटल तकनीशियन
अटेंडेंट
आया बाई
क्लीनर
वार्ड असिस्टेंट
हाउसकीपिंग सपोर्ट स्टाफ
क्लास IV
PEER SUPPORTER
लेबोरेटरी तकनीशियन
ओटी तकनीशियन
ऑप्थल्मिक असिस्टेंट
लैब असिस्टेंट
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट
ब्लाक सुपरवाइजर
संगवारी डाटा एंट्री ऑपरेटर
एएनएम
स्टाफ नर्स
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर
कुलपद - 253
साक्षात्कार तिथि - 20 जुलाई 2023 से 06 अगस्त 2023 तक
आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए। वहीँ अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष निर्धारित की गई है।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़ें।
विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म
अन्य सरकारी नौकरी भर्ती -
34000 पदों में शिक्षक एवं अन्य पदों में भर्ती।
क्लर्क के पदों में बम्पर भर्ती।
0 Comments