तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 70 पदों में रेगुलर भर्ती CG Direct recruitment in other posts including Area Extension Officer, Assistant Grade 03 and Peon

 a2zkhabri.com रायपुर - महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित महाविद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के मूलनिवासी है और क्षेत्र विस्तार अधिकारी , सहायक ग्रेड 03 , प्रयोगशाला तकनीशियन और भृत्य के पदों में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हो तो कृपया दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। 


महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालयों में नौकरी करने के इच्छुक आवेदक कृपया आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में से आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आयु सीमा , आवेदन की तिथि , भर्ती का प्रकार सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

निम्न पदों में होगी भर्ती 

   क्षेत्र विस्तार अधिकारी - 21 

   सहायक ग्रेड 03 - 14 

   प्रयोगशाला तकनीशियन - 28  

   भृत्य - 07 

   कुलपद - 70 

आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु सीमा आवेदन करने की अंतिम तिथि के आधार पर न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जायेगा - 

क्षेत्र विस्तार अधिकारी - 25300 - 80500 लेवल 6 

प्रयोगशाला तकनीशियन - 25300 - 80500 लेवल 6 

सहायक ग्रेड 03 - 19500 - 62200 लेवल - 4 

भृत्य - 15600 - 19400 लेवल - 01 

शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास पद के आधार पर कक्षा 5 वीं , 12 वीं और स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन शुल्क भुगतान - आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क निम्नानुसार निर्धारित है -

 पद का नाम - 

क्षेत्र विस्तार अधिकारी - 1000 रु.

प्रयोगशाला तकनीशियन - 1000 रु.

सहायक ग्रेड 03 - 1000 रु.

भृत्य - 500 रु.

नोट - अनु. जाति , जनजाति और दिब्यांग (सभी वर्ग ) हेतु आवेदन शुल्क निःशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को ही करना होगा। 

आवेदन की तिथि 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - 01 अगस्त 2023 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 23 अगस्त 2023 तक 

आवेदन कैसे करें - उक्त पदों में भर्ती हेतु केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे। अन्य माध्यम से आवेदन शुल्क मान्य नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज का स्व प्रमाणित कॉपी संलग्न करें। 

आवेदन का पता - कुलसचिव , महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय कैम्प कार्यालय कृषक सभागार इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर लाभांडी रायपुर 492012 छ.ग.

नोट - आवेदन फॉर्म सहित विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करें। 

आवेदन फार्म एवं विभागीय विज्ञापन 👇- 





अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments