सचिव , लेखापाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती Recruitment of Secretary in Chhattisgarh Agriculture Department Water Cel

 a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रधान मंत्री कृषि सिंचाईं योजना के अंतर्गत कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक जल प्रकोष्ठ विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों जैसे - तकनिकी विशेषज्ञ , लेखापाल सह डाटा एंट्री आपरेटर , परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी अंतर्गत WDT सदस्य , माइक्रोवाटर स्तर पर सचिव के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। 

प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक एवं अर्हताधारी अभ्यर्थी कृपया दिए गए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और नियमानुसार अर्हता होने पर आवेदन करें। आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक अर्हता , आयु सीमा , शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को भली भांति अवश्य पढ़ें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

  सचिव 

  तकनिकी विशेषज्ञ 

  लेखापाल सह डाटा एंट्री आपरेटर 

  परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी अंतर्गत WDT सदस्य

आरक्षणवार पद विवरण की जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन देखें। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दोय जाएगा - 

तकनिकी विशेषज्ञ - 49000 रु.

लेखापाल सह डाटा एंट्री आपरेटर - 20900 

WDT सदस्य - 31450 

WDT सदस्य आजीविका - 25780 

सचिव वाटर शेड - 5000 रु.

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 10 अगस्त 2023 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 25 अगस्त 2023 तक 

आवेदन का पता - कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक जिला सुकमा छत्तीसगढ़ 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा न्यनूतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष तक होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

नोट -  अन्य सभी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें - 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

विभागीय विज्ञापन क्रमांक 01 

विभागीय विज्ञापन क्रमांक 02 

आवेदन पत्र प्रारूप यहाँ देखें। 

अन्य सरकारी नौकरी भर्ती 👇- 

महाविद्यालयों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सीधी भर्ती। 

स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल भर्ती। 

छत्तीसगढ़ डाक विभाग में 721 पदों की बम्पर भर्ती। 

स्वास्थ्य विभाग तृतीय और चतुर्थ श्रेणी नियमित भर्ती। 

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग 1280 पदों में बम्पर भर्ती। 

छ.ग. अतिथि शिक्षक भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments