स्वामी आत्मानंद हिंदी / अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भर्ती Recruitment in Swami Atmanand Hindi / English Medium School

 a2zkhabri.com न्यूज़ - स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में प्रतिनियुक्ति में जाने के लिए 66 विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किये गए है। यदि आप भी स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रतिनियुक्ति में जाने के इच्छुक है तो दिए गए निर्देशानुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

यदि आप भी प्रतिनियक्ति में जाने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और सभी नियमशर्तों को ध्यान में रखते हुए आवेदन अप्लाई करें। अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम 

  व्याख्याता (विभिन्न विषय )

  शिक्षक 

  सहायक शिक्षक विज्ञान 

  व्यायाम शिक्षक 

  सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 

  कृषि शिक्षक 

  सहायक ग्रेड 03 

  भृत्य 

  चौकीदार 

  कुलपद - 66 

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 04 अगस्त 2023 से 

आवेदन की अंतिम तिथि - 12 अगस्त 2023 तक। 

आवेदन का पता - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर पिन - 496331 छत्तीसगढ़ 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को देखें 👇- 






विभागीय विज्ञापन नोटिफिकेशन यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments