छ.ग. स्वास्थ्य विभाग - वार्ड बॉय , ड्रेसर एवं भृत्य के पदों में नियमित भर्ती CG Direct Recruitment to the posts of class III and IV in Health Department

 a2zkhabri.com न्यूज़ - CG Health Department Bharti स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास तृतीय  चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों  का सुनहरा अवसर है। क्योंकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग द्वारा वार्ड बॉय , ड्रेसर ग्रेड 1 , ड्रेसर ग्रेड 2 , ओपीडी अटेंडेंट , भृत्य चतुर्थ श्रेणी , भृत्य वार्ड बॉय , आया स्वीपर , चौकीदार सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है। 


CG Health Department Durg Vacancy 2023 स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत यदि आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया विज्ञापन में दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले कृपया शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आयु सीमा , शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से अवश्य पढ़ लेवें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

निम्न पदों में होगी भर्ती 

   वार्ड बॉय 

   ड्रेसर ग्रेड 1 

   ड्रेसर ग्रेड 2 

   ओपीडी अटेंडेंट 

   भृत्य चतुर्थ श्रेणी 

   भृत्य वार्ड बॉय 

   आया स्वीपर 

    चौकीदार 

    कुलपद - 88 

वेतनमान - तृतीय श्रेणी के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को 18000 - 56900 रु. लेवल 4 और चतुर्थ श्रेणी के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को 15600 - 49400 रु. लेवल 1 के अनुसार भुगतान किया जायेगा। प्रथम तीन वर्ष हेतु स्टायपेंड वेतनमान लागू रहेगी। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 जुलाई 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 10 अगस्त 2023 तक 

ऑनलाइन आवेदन लिंक - durg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता। है अन्य माध्यम से या डायरेक्ट आवेदन मिलने पर मान्य नहीं किया जायेगा। 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता रहेगी। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन pdf डाउनलोड 👇-







विभागीय विज्ञापन, विस्तृत नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments