स्वामी आत्मानंद स्कूल - 241 पदों में भर्ती CG Swami Aatmanand School 241 Post Recruitment Notification 2023

 a2zkhabri.com न्यूज़- स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद में 241 शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक पदों में प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी किये गए है। स्वामी आत्मानंद स्कूल में नौकरी करने इच्छुक एवं अर्हता धारी आवेदक दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी डाक के माध्यम से 14 अगस्त तक अपना आवेदन जमा कर सकते है

 

कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति बालोद द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के विभिन्न स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के माध्यम से शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक पदों को भरने का विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन अनुसार प्रधान पाठक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक , शिक्षक , सहायक शिक्षक , ग्रंथपाल , व्याख्याता , सहायक ग्रेड 02 , प्राचार्य , उप प्राचार्य , भृत्य एवं चौकीदार सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किये है। 

स्वामी आत्मानंद स्कूल  करने  आवेदक कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अर्हता होने पर आवेदन करें। आवेदक आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को भलींभाँति पढ़ लेवें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती (हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम )

  प्राचार्य 

  उप प्राचार्य 

  व्याख्याता 

  प्रधान पाठक मिडिल स्कूल 

  प्रधान पाठक प्राथमिक स्कूल 

  शिक्षक 

  सहायक शिक्षक 

  ग्रंथपाल 

  सहायक ग्रेड 02 

  भृत्य 

  चौकीदार 

  कुल पद 241 

आवेदन की तिथि -

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 08 अगस्त 2023 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 14 अगस्त 2023 तक 

आवेदन कैसे करें - आवेदकों को पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। 

आवेदन का पता - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद छत्तीसगढ़ 

नोट - अन्य सभी जानकारी एवं नियम शर्तों के लिए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

अन्य सरकारी नौकरी भर्ती 👇-

महाविद्यालयों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सीधी भर्ती। 

स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल भर्ती। 

छत्तीसगढ़ डाक विभाग में 721 पदों की बम्पर भर्ती। 

स्वास्थ्य विभाग तृतीय और चतुर्थ श्रेणी नियमित भर्ती। 

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग 1280 पदों में बम्पर भर्ती। 

छ.ग. अतिथि शिक्षक भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments