अप्रैल 2021 से खुलेंगे स्कूल , 69 फीसदी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने तैयार , CG School Reopening April 2021

कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए 69 फीसदी अभिभावक अप्रैल 2021 से स्कूल खोलने के पक्ष में   CG School Reopening April 2021 


a2zkhabri.com /  CG School Reopening April 2021 - कोरोना वायरस , कोविड - 19 के पांव पसारने के साथ ही देश में सबसे पहले स्कूलों को ही बंद किया गया था , और संभवतः स्कूल ही होंगे जो सबसे बाद में खुलेंगे। स्कूल कालेज और विश्वविद्यालय जैसे कई शैक्षणिक संस्थान देश में लॉक डाउन लगने से पहले ही बंद हो गए थे। इसके बाद से ही शिक्षा ऑनलाइन संसाधनों के भरोसे रही। 

अन्य प्रमुख खबर इसे भी अवश्य देखें - 

सरकारी कर्मचारी को जुलाई से मिलेगी डीए , तीन किस्तों में होगा एरियस भुगतान। 

शिक्षक , छात्रावास अधीक्षक के पदों में पुनः होगी रेगुलर भर्ती। 

छत्तीसगढ़ सब इन्स्पेक्टर भर्ती , देखें पद विवरण। 

सरकार ने स्कूलों को छोड़कर लगभग सभी क्षेत्रों में प्रतिबंधों को हटा दिया है। वेक्सीन आने के बाद कुछ राज्यों में फिर से स्कूल खुल रहे है। ऐसे में सामुदायक इंटरनेट मिडिया प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स ने देश के 224 जिलों में बच्चों के माता पिता से करीब 19 हजार प्रतिक्रियाएं ली। जिसमे सामने आया कि 69 फीसद लोग चाहते है कि अप्रैल 2021 से या उसके बाद से खुलने चाहिए। 

भारत में कोविड - 19 के हालिया मामलों में गिरावट को देखते हुए फिर से स्कूल खोलने सम्बंधित राय क्या है......... ?

1. 1 अप्रैल या उसके बाद स्कूल खोलने के पक्ष में 69 फीसदी लोगो ने अपना मत रखा। 

2. 34 % अभिभावकों ने 1 जनवरी 2021 से स्कूल खोलने को अपना मत रखा। 

3. 5 % कह नहीं सकते। 

4. 2% मेरे बच्चों का स्कूल खुल चूका है और यह असुरक्षित है। 

यदि अप्रैल 2021 तक स्कूली बच्चो के लिए कोविड - 19 वेक्सीन उपलब्ध कराई जाती है तो क्या आप इसे अपने बच्चों को देने पर विचार करेंगे ...?

1 . 23 % हाँ 

2. 12 % नहीं 

3. 6 % कह नहीं सकते 

4. 56 % 3 महीने या उससे अधिक प्रतीक्षा करेंगे या डाटा निष्कर्षों के आधार पर विचार करेंगे। 

कई राज्यों में फिर से खुल रहे स्कूल - इसी महीने से कर्नाटक, बिहार, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में स्कूलों को फिर से खुल रहे है। हालाँकि फ़िलहाल बड़ी कक्षाओं के छात्रों को बुलाया गया है। आंध्र प्रदेश और हरियाणा सरकार ने जब स्कूलों को फिर से खोलने की कोशिश की तो सप्ताह भर में ही सैकड़ों बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में आ  गए 

अन्य प्रमुख खबर - 

छत्तीसगढ़ व्यापम लेगी छात्रावास अधीक्षक के पदों में भर्ती। 

मृत्यु भोज पर लगा प्रतिबन्ध , मृत्यु भोज कराने पर होगी जेल। 

Post a Comment

0 Comments