छत्तीसगढ़ सब इन्स्पेक्टर सहित अन्य पदों में भर्ती प्रक्रिया जल्द पूर्ण होने की सम्भावना CG SI Bharti Post 655 , CG SI Recruitment Notification 2021
CG SI Recruitment Notification 2021 - प्रदेश में पिछले तीन वर्षों से लटके पड़े सब इन्स्पेक्टर भर्ती परीक्षा और 14580 नियमित पदों में शिक्षक भर्ती पदस्थापना के सम्बन्ध में पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने बहुत जल्द सब इंस्पेक्टर के पदों में भर्ती प्रक्रिया जारी होने की बात कही। वही शिक्षकों के पदस्थापना के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा की पदस्थापन जारी है। बाकी की पदस्थापना भी बहुत जल्द जारी करने की बात कही। हालाँकि पत्रकार ने कन्फर्म तिथि बताने की बात कही इस पर मुख्यमंत्री ने फिक्स तिथि बताने से इंकार कर दिया।
ज्ञात हो कि प्रदेश में पिछले 3 साल से सब इन्स्पेक्टर , सूबेदार, प्लाटून कमांडर सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ हुई थी। उक्त 655 पदों में भर्ती हेतु अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा चूका था। लेकिन आज तक उक्त भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है। विभाग द्वारा प्राप्त सुचना अनुसार अब उक्त पदों में नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
अन्य खबर इसे भी अवश्य देखें 👇-
छ. ग. छात्रावास अधीक्षक के पदों में होगी रेगुलर भर्ती।
छत्तीसगढ़ 250 पटवारी के पदों में होगी भर्ती।
एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना 2021
निम्न पदों में भर्ती हेतु जारी हुआ था विज्ञापन -
सूबेदार - 25
उप निरीक्षक - 381
उप निरीक्षक ( विशेष शाखा ) - 37
प्लाटून कमांडर - 184
उप निरीक्षक ( अं. चि. ) - 08
उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज ) - 02
उप निरीक्षक ( कम्प्यूटर ) - 11
उप निरीक्षक ( दूरसंचार ) - 07
कुलपद - 655
उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा समय - समय पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा जाता रहा है , लेकिन अभी तक इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी। विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार अब उक्त पदों में नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर जल्द पदस्थापना दिए जाने की खबर प्राप्त हुई है।
सब इन्स्पेक्टर के पदों में जाने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता, अर्हता निम्नानुसार होने चाहिए -
ऊंचाई पुरुष - 168 सेमी.
ऊंचाई महिला - 153 सेमी.
अनु.जनजाति पुरुष ऊंचाई - 163 सेमी.
सीना बिना फुलाए - 81 सेमी.
सीना फुलाने पर - 86 सेमी.
अनु.जनजाति पुरुष , सीना बिना फुलाये - 78 सेमी.
अनु.जनजाति पुरुष , सीना फुलाने पर - 83 सेमी.
छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
टीप - कृपया अभ्यर्थी ध्यान देवें यह भर्ती प्रक्रिया पिछले तीन वर्षो से अटकी है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त भर्ती प्रक्रिया बहुत जल्द नए सिरे से आगे बढ़ेगी। विभाग द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर ही नियमानुसार आवेदन करें।
6 Comments
fom kaise bharna hai
ReplyDeleteKya nye Aabhayarthiyo ko si me chansh mil sakta hai
ReplyDeleteFom kaise bharna hai
ReplyDeleteForm bhara gaya hai bhai
DeleteLast huaa form bharna
Delete.
ReplyDelete