प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना के मांमले, 48 घंटे में मिले 2281 रिकॉर्ड तोड़ मामले , वही 19 लोगो की हुई मौत CG Corona Latest Update
CG Corona Latest Update 2020 - प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है। प्रदेश में अब लगातार एक हजार के करीब रोज कोरोना संक्रमित मिल रहे है। पिछले 48 घंटे में प्रदेश में कुल 2281कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वही 48 घंटे में 19 लोगो की मौत हुयी है।
प्रदेश में पिछले 48 घंटे में राज्य पाल के सचिव,नन्द कुमार साय ,उनकी पत्नी, नाती ,एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष , राजनांदगॉव जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष समेत 2281 कोरोना के मामले की पुष्टि हो गयी है। वही 48 घंटे में स्वस्थ होने वालों की संख्या 801 रही। स्वस्थ होने वाले सभी मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
इसे भी देखें - प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि जारी ऐसे करें जाँच।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक किये गए पांच लाख, 5 हजार 193 सेम्पल जाँच में 23 हजार 99 कोरोना संक्रमित अब तक मिले है। इनमे से 13 हजार 772 मरीज स्वस्थ हो चुके है , वही 9249 लोगो का प्रदेश के अलग - अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।
इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ के 6 युवा बनेंगे कलेक्टर देखें उनका नाम पता।
पिछले 48 घंटे में जो 2281 मामले सामने आये उनमे सबसे अधिक 662 मरीज रायपुर से है। वही रायगढ़ में 248 और राजनांदगाव में 145 , बिलासपुर 104 संक्रमित मिले। अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि की गयी। प्रदेश में अब तक मौत का अकड़ा 219 पहुँच गयी है जिसमे से अकेले 109 मौते रायपुर में हुई है।
देहव्यापार में पकड़ी गयी 2 युवती निकली कोरोना पॉजिटिव - महासमुंद जिले के ग्रामपंचायत मालिडीह में देह व्यापार में गिरप्तार 8 युवतियों में से 2 युवतियां कोरोना संक्रमित पायी गयी है। दोनों को महासमुंद कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही अन्य 6 महिलाओं को जेल भेज दिया गया है।
इसे भी देखें - छ.ग. प्रधान मंत्री आवास योजना लाभार्थी नई सूचि देखें।
लॉकडाउन ख़त्म होने का असर , शहर में बिगड़ रहे हालत - कोविड - 19 को लेकर शहरों में हालत बिगड़ती जा रही है। आंकड़े बता रहे है की पिछले माह जहा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के अधिक मरीज मिल रहे थे वही अब शहरों में अधिक मामले मिलने लगे है।
राज्य शासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का यदि अच्छे से पालन नहीं किया गया तो चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र हो हालत और बिगड़ने वाले है। अतः हम सभी का फर्ज बनता है कि अपने घरों में रहे, मास्क का उपयोग करे, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन अवश्य करें तभी कोरोना को हराया जा सकता है।
प्रदेश में आज की कोरोना की स्थिति -
नए केस- 1145
सक्रीय - 9249
स्वस्थ - 13732
कुलसंक्रमित - 23199
मौत - 219
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी -
0 Comments