अटलबिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय , बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने मुख्य परीक्षा 2020 के सम्बन्ध में परीक्षार्थियों हेतु जारी किया अति आवश्यक निर्देश Bilaspur University, BU Exam 2020 Latest Notification
BU Collage Exam Notification 2020 - वर्तमान में स्कूल कालेज पिछले 5 - 6 माह से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद है। शिक्षा सत्र 2019 -20 के महाविद्यालयीन मुख्य परीक्षा का आयोजन अभी तक नहीं हो पाया है। हालाँकि नियमित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के अध्ययनरत विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जा चूका है।
इसे भी देखें- जानिए किसे मिलेगा जनरल प्रमोशन और किसे दिलानी होगी एग्जाम।
UGC के निर्देशानुसार रेगुलर अंतिम वर्ष एवं प्राइवेट समस्त वर्ष की होगी परीक्षा - यूजीसी के गाइड लाइन के अनुसार नियमित अंतिम वर्ष एवं प्राइवेट सभी वर्ष के परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा 2020 आयोजित किया जाना है।
अभी पिछले एक - दो माह से परीक्षा आयोजित करने के सम्बन्ध में सोसल मिडिया के माध्यम से तरह - तरह के खबर सुनने को मिल रही है , जिससे परीक्षार्थी सहित पालक भी दिग्भ्रमित हो रहे है। इसी दिग्भ्रमित को दूर करने के लिए बिलासपुर यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षार्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 2020 के आयोजन के सम्बन्ध में अति महत्वपूर्ण सूचना जारी किये है।
इसे भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ के 6 युवा बनेंगे कलेक्टर , देखें उनका नाम एवं पता।
जारी सूचना अनुसार - समस्त प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार अंतर्गत आने वाले समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं शिक्षा सत्र 2019 - 20 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को इस आशय के साथ सूचनार्थ एवं पालनार्थ की भारत सरकार / यूजीसी / राज्य सरकार द्वारा समय - समय पर नोवल कोरोना वायरस से सम्बंधित जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन माह सितम्बर 2020 से कराना प्रस्तावित है।
इसे भी देखें- आधार कार्ड में त्रुटि सुधार नाम, जन्मतिथि,पता आदि में घर बैठे ऐसे करें।
महाविद्यालयों एवं छात्र - छात्राओं द्वारा परीक्षा आयोजन सम्बन्धी अथवा छात्रों को उत्तर पुस्तिका कब से प्रदान किया जाना है एवं परीक्षा सम्बन्धी अन्य जानकारी हेतु दूरभाष से संपर्क किये जा रहे है एवं पत्राचार भी किये जा रहे है। इस सम्बन्ध में स्पष्टतः सूचित किया जाता है कि परीक्षा आयोजन सम्बन्धी सभी कार्य प्रक्रियाधीन है। विश्वविद्यालय से शीघ्र सूचना / अधिसूचना नियमानुसार जारी किया जायेगा, तब तक महाविद्यालय एवं छात्र - छात्रायें किसी भी प्रकार से गुमराह न हो साथ ही अन्य माध्यम से परीक्षा के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी , अफवाहों पर ध्यान न देवें।
इसे भी देखें- मोबाइल के ज्यादा उपयोग से बच्चों गया ये खतरनाक बीमारी आप भी जाओ सतर्क।
सभी प्राचार्यों , केंद्राध्यक्षों एवं वरिष्ठ केंद्रध्यक्षों को भी सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही विस्तृत दिशा निर्देश प्रसारित किये जायेंगे। तदनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
आदेश नीचे डाउनलोड करें-
बिलासपुर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आदेश यहाँ डाउनलोड करें।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी -
नोट - शासन की योजनाओं सहित खास जानकारी के लिए सर्च करें - a2zkhabri.com
0 Comments