छत्तीसगढ़ी एप्प लोकमंच हुआ लांच, हाना, जनऊला, मया शायरी, दगाबाज शायरी पढ़ें बर ऐसे करें डाउनलोड CG Lokmanch App Download

 छत्तीसगढ़ भाषा में छत्तीसगढ़ के पहली लोकमंच लोक साहित्य एंड्राइड एप्प हुआ लांच, आप भी अपनी रचना को लोकमंच एप्प में कर सकते है शामिल Download Lokmanch App 

CG Lokmanch App Download - छत्तीसगढ़ी भाषा में रूचि रखने वाले पाठको के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है , क्योंकि छत्तीसगढ़ का एकमात्र छत्तीसगढ़ी भाषा वाला लोकमंच एप्प लांच हो चूका है। जिसमे पाठकों को छत्तीसगढ़ की प्रमुख लोकसंस्कृति की झलक मिलेगी। 


लोकमंच एप्प में आप छतीसगढ़ी भाषा में हाना, जनऊला, दगाबाज़ शायरी, मया शायरी, ताली शायरी, सीजी कविता , सीजी स्टेटस, पारम्परिक लोकगीत, सीजी जोक्स, दोहा राउत नाचा, हंसी ठिठोली शायरी एवं किस्सा कहानी सहित विभिन्न विधाओं में मजेदार पाठ्य सामग्री पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें - प्रधान मंत्री आवास योजना नई लिस्ट में अपने परिवार का नाम देखें। 

जाने लोकमंच एप्प Lokmanch App के बारे में - लोकमंच एप्प छत्तीसगढ़ भाषा का एकमात्र मोबाइल एंड्राइड एप्प है, जिसमे छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकविधाओँ का एक मात्र संकलन एप्प है। जिसमे प्रमुख रूप से हाना, जनऊला, मया शायरी, छत्तीसगढ़ी पारम्परिक गीत, कहानी किस्सा सहित अनेक विधाओं का स्थानीय भाषा में संकलन है। 

इसे भी देखें - प्रधानमंत्री सम्मान निधि राशि सभी खाते में जारी ऐसे चेक करें। 

अपनी रचना को भी कर सकते है शामिल - छत्तीसगढ़ी लोकमंच एप्प एक ऐसा एप्प है जिसमे आप अपनी स्वयं की रचनाओं को भी शामिल कर सकते है। इस एप्प का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभावान कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है। आप अपनी रचनाओं को शामिल करने के साथ - साथ इसे सोशल मिडिया जैसे - फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि में शेयर भी कर सकते है। 

लोकमंच एप्प के प्रमुख केटेगरी - 

हाना 

जनऊला 

ताली शायरी 

सीजी कविता 

सीजी स्टेटस 

पारम्परिक लोकगीत 

मया शायरी 

दगाबाज़ शायरी 

दोहा राउत नाचा 

हसी ठिठोली 

किस्सा कहानी 

लोकमंच एप्प को ऐसे इंस्टाल/डाउनलोड करें - लोकमंच एप्प गूगल प्ले स्टोर / google play store में उपलब्ध है। लोकमंच एप्प को इंस्टाल करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर Lokmanch टाइप कर सर्च करना होगा। सर्च करते ही नीचे दिए इमेज अनुसार दिखाई पड़ेगा जिसे इंस्टाल कर लेना है। 


अपनी रचना को ऐसे शामिल करें - यदि आप अपनी कोई भी रचना को लोकमंच एप्प में शामिल करना चाहते है तो सबसे पहले प्ले स्टोर से लोकमंच एप्प को इंस्टाल कर ले। अब आपको एप्प को ओपन करना है और होम पेज में चले जाना है। होम पेज में जाते ही आपके सामने अपनी रचना हमें भेजे का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा जिसे ओपन कर लेना है। 


अपनी रचना लिखने से पहले कैटेगरी को सेलेक्ट कर लेना है। अब आप जिस भी कैटेगरी में लिखना चाहते है लिख सकते है। आप अपनी रचना को लिखने के बाद अपलोड कर दे। ध्यान रहे छत्तीसगढ़ी में लिखे गए रचना को ही लोकमंच एप्प में स्थान दिया जायेगा। 

निष्कर्ष - छत्तीसगढ़ी भाषा में रूचि रखने वाले , अपनी लोक संस्कृति के बारे में जानने के इच्छुक व्यक्तियों हेतु यह महत्वपूर्ण लोकमंच मोबाइल एप्प है। जिसमे आपको छत्तीसगढ़ की अनेक विधाओं की जानकारी प्राप्त होगी। यदि आप अपनी रचनाओं को लोकमंच एप्प में शामिल करना चाहे तो अवश्य करें अपनी प्रतिभा को न दबाएं। अतः आप प्ले स्टोर से तत्काल लोकमंच एप्प को डाउनलोड करें और रेव्यू देना न भूले। 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी - 

सभी कर्मचारियों को मिलेगा 2 लाख 68 हजार रूपये की सब्सिडी राशि जाने प्रक्रिया। 

आधार कार्ड त्रुटि सुधार घर बैठे ऐसे करें। 

मोबाइल के ज्यादा उपयोग से बच्चों में बढ़ रहा खतरनाक बीमारी। 



Post a Comment

0 Comments