एक मोबाइल में दो व्हाट्स एप्प कैसे चलाएं Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye एक फ़ोन में दो व्हाट्स एप्प चलाने के ये है तीन आसान तरीके देखिये विस्तार से यहाँ -
Ek Phone Me Do Whatsapp Kaise Chalaye - हमारे देश में उपयोग में लाने वाले अधिकतर एंड्राइड मोबाइल फोन डुअल सिम फीचर वाला होता है। जब आप संभवतः अपने दोनों नंबर/ सिम का उपयोग फ़ोन कॉल करने, मैसेज करने हेतु उपयोग में लाते होंगे । लेकिन क्या आप एक फ़ोन से दो व्हाट्स एप्प का उपयोग करते है। यदि नहीं तो हम आपको Ek Mobile Me Do Whatsapp Chalane Ka Tarika तीन बेहतरीन और सरल उपाय बताएँगे जिससे आप अपने एक फ़ोन में 2 अलग - अलग नंबर से व्हाट्स एप्प चला सकते है।
व्हाट्स एप्प एक ऐसी नेटवर्किंग साईट बन चूका है जिसका उपयोग लगभग हर एंड्राइड फोन उपयोग करने वाला व्यक्ति करता है। आज कल हम तमाम तरह की जानकारियों को पल भर में व्हाट्स एप्प की मदद से आदान प्रदान कर सकते है। टेक्नोलॉजी के इस आधुनिक युग में व्हाट्स एप्प का उपयोग हमारे दैनिक दिन चर्या में शामिल हो चूका है। एक फ़ोन में दो व्हाट्स एप्प चलाने से आपको यह फायदा होगी की एक नंबर को पर्सनल और एक नंबर को ऑफिसियल के लिए उपयोग कर सकते है।
इसे भी देखें- श्रमिक कार्ड के फायदे एवं बनवाने की प्रक्रिया।
एक फ़ोन में दो व्हाट्स एप्प कैसे चलाएं Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye - एक फ़ोन में दो व्हाट्स एप्प चलाने के लिए आपके पास एंड्राइड डुअल मोबाइल फ़ोन (डबल सिम ) एवं दो सक्रीय //चालू मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
तो चलिए आप लोग उन तीन तरीकों के बारे में जानिए जिसके सहायता से आप डबल व्हाट्स एप्प का उपयोग एक फ़ोन में कर सकते है।
1. पहला तरीका - Now Fallow These steps इस स्टेप को फॉलो करें-
स्टेप 01- आप अपने मोबाइल फ़ोन में सबसे पहले व्हाट्स एप्प को इंस्टाल कर ले संभवतः आप सभी के फ़ोन में पहले से ही व्हाट्स एप्प इंस्टाल होगा।
इसे भी देखें- ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनवाएं।
स्टेप 02 - अब आपअपने मोबाइल के मेन सेटिंग को ओपन करें। यदि आपका मोबाइल रेडमी (MI ) का है तो सेटिंग ओपन करने पर आपको ऑपशन में Dual apps दिखाई देगा। यह ऑपशन अलग - अलग कंपनी के मोबाइल में अलग -अलग नाम से होता है।
जैसे -
Oppo ओप्पो में - Clone Apps नाम से होगा।
Honor हॉनर में - App Twin नाम से होगा।
सेटिंग में दिए गए उक्त ऑपशन को ओपन करने पर आपके मोबाइल में जितने भी एप्लिकेशन इंस्टाल होगी सबकी लिस्ट सामने आ जाएगी। उक्त लिस्ट में से आप व्हाट्स एप्प के सामने साइड बॉटम में दिए गए ऑप्शन को ऑन करना होगा। साइड बॉटम को ऑन करते ही आपके मोबाइल में एक और व्हाट्स एप्प इंस्टाल हो जायेगा ।
इसे भी देखें- आकाशीय बिजली/गाज से अलर्ट करने वाला अप्प।
स्टेप 03 - अब आपको नए इंस्टाल हुए व्हाट्स एप्प को ओपन करना है। अब आपको पिछले व्हाट्स एप्प जैसे कुछ प्रक्रिया को फॉलो कर आप जिस नए नंबर से व्हाट्सएप्प चलाना चाहते है उसे वेरी फाई कर ले। अब आपका नया व्हाट्स एप्प उपयोग करने के लिए रेड्डी हो जायेगा।
2. दूसरा तरीका - Parallel Space App - एक मोबाइल में दो व्हाट्स एप्प चलाने का सबसे बढ़िया और सरल विधि है। यह सभी प्रकार के एंड्रॉइड मोबाइल में काम करता है। यह एप्प सबसे सुरक्षित एवं विश्वसनीय एप्प है। एंड्रॉइड फ़ोन उपयोग कर्ता सबसे ज्यादा Parallel Space एप्प का ही उपयोग कर डबल व्हाट्स एप्प चलाते है।
स्टेप 01 - सबसे पहले आपको play store में जाकर इस मोबाइल एप्प Parallel Space को इंस्टाल करना होगा।
स्टेप 02 - अब आपको इस एप्प को ओपन करना होगा। इस एप को ओपन करने से विभिन्न क्लोन एप्प जैसे - फेसबुक,टेलीग्राम ,व्हाट्सएप्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको व्हाटस एप्प को सेलेक्ट कर ले। सेलेक्ट करने के बाद नीचे बॉटम में Add To Parallel Space को टच करें। टच करते ही आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे से आप व्हाट्सएप्प को ओपन कर ले।
स्टेप 03 - Parallel Space के अंतर्गत Whatsepp को ओपन करने पर आपको अब सबसे पहले अकाउंट वेरीफाई नया नंबर पंजीयन करना होगा। अब आप जिस नंबर से नया व्हाट्स एप्प चलाना चाहते है वह रेडी हो जायेगा। अब आप जब भी दूसरा व्हाट्स एप्प को चलाना चाहेंगे तब - तब Parallel Space को ओपन कर ले।
इसे भी देखें- हेल्थ टिप्स , उपयोगी जानकारी अवश्य पढ़ें।
3. तीसरा तरीका - GB Whatsapp जीबी व्हाट्सएप्प - इस एप्प के मदद से भी आप अपने एक मोबाइल पर दो व्हाट्सएप्प चला सकते है। इस एप्प में आपको अनेको फीचर मिलेंगे हाईड लास्ट सीन,हाइड ब्लू टिक,वीडियो कॉलिंग,वाइस कलिंग, कस्टम थीम उसे सुविधा आदि। इसके अतिरिक्त और निम्न फीचर है -
जीबी व्हाट्सएप्प को Instal कैसे करें- GB Whatsapp आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। लेकिन इसे आप नेट के माध्यम से इसके apk फाइल मिल जाएगी जिसे आप इंस्टाल कर सकते है।
उक्त एप्प को इंस्टाल करने के बाद अब आप जिस नए नंबर से चलाना चाहते हो उससे निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वेरिफाई करा ले। अब आप इस व्हाट्सएप्प का भी आसानी से उपयोग करते रहे।
निवेदन - आप सभी पाठको का इस a2zkhabri.com वेबसाइट पर आने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद। आप सबको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा या डबल व्हाट्सएप्प चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अवश्य कमेंट करें। तथा इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक अवश्य शेयर करें।
Ek Phone Me Do Whatsapp Kaise Chalaye - हमारे देश में उपयोग में लाने वाले अधिकतर एंड्राइड मोबाइल फोन डुअल सिम फीचर वाला होता है। जब आप संभवतः अपने दोनों नंबर/ सिम का उपयोग फ़ोन कॉल करने, मैसेज करने हेतु उपयोग में लाते होंगे । लेकिन क्या आप एक फ़ोन से दो व्हाट्स एप्प का उपयोग करते है। यदि नहीं तो हम आपको Ek Mobile Me Do Whatsapp Chalane Ka Tarika तीन बेहतरीन और सरल उपाय बताएँगे जिससे आप अपने एक फ़ोन में 2 अलग - अलग नंबर से व्हाट्स एप्प चला सकते है।
व्हाट्स एप्प एक ऐसी नेटवर्किंग साईट बन चूका है जिसका उपयोग लगभग हर एंड्राइड फोन उपयोग करने वाला व्यक्ति करता है। आज कल हम तमाम तरह की जानकारियों को पल भर में व्हाट्स एप्प की मदद से आदान प्रदान कर सकते है। टेक्नोलॉजी के इस आधुनिक युग में व्हाट्स एप्प का उपयोग हमारे दैनिक दिन चर्या में शामिल हो चूका है। एक फ़ोन में दो व्हाट्स एप्प चलाने से आपको यह फायदा होगी की एक नंबर को पर्सनल और एक नंबर को ऑफिसियल के लिए उपयोग कर सकते है।
इसे भी देखें- श्रमिक कार्ड के फायदे एवं बनवाने की प्रक्रिया।
एक फ़ोन में दो व्हाट्स एप्प कैसे चलाएं Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye - एक फ़ोन में दो व्हाट्स एप्प चलाने के लिए आपके पास एंड्राइड डुअल मोबाइल फ़ोन (डबल सिम ) एवं दो सक्रीय //चालू मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
तो चलिए आप लोग उन तीन तरीकों के बारे में जानिए जिसके सहायता से आप डबल व्हाट्स एप्प का उपयोग एक फ़ोन में कर सकते है।
1. पहला तरीका - Now Fallow These steps इस स्टेप को फॉलो करें-
स्टेप 01- आप अपने मोबाइल फ़ोन में सबसे पहले व्हाट्स एप्प को इंस्टाल कर ले संभवतः आप सभी के फ़ोन में पहले से ही व्हाट्स एप्प इंस्टाल होगा।
इसे भी देखें- ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनवाएं।
स्टेप 02 - अब आपअपने मोबाइल के मेन सेटिंग को ओपन करें। यदि आपका मोबाइल रेडमी (MI ) का है तो सेटिंग ओपन करने पर आपको ऑपशन में Dual apps दिखाई देगा। यह ऑपशन अलग - अलग कंपनी के मोबाइल में अलग -अलग नाम से होता है।
जैसे -
Oppo ओप्पो में - Clone Apps नाम से होगा।
Honor हॉनर में - App Twin नाम से होगा।
सेटिंग में दिए गए उक्त ऑपशन को ओपन करने पर आपके मोबाइल में जितने भी एप्लिकेशन इंस्टाल होगी सबकी लिस्ट सामने आ जाएगी। उक्त लिस्ट में से आप व्हाट्स एप्प के सामने साइड बॉटम में दिए गए ऑप्शन को ऑन करना होगा। साइड बॉटम को ऑन करते ही आपके मोबाइल में एक और व्हाट्स एप्प इंस्टाल हो जायेगा ।
इसे भी देखें- आकाशीय बिजली/गाज से अलर्ट करने वाला अप्प।
स्टेप 03 - अब आपको नए इंस्टाल हुए व्हाट्स एप्प को ओपन करना है। अब आपको पिछले व्हाट्स एप्प जैसे कुछ प्रक्रिया को फॉलो कर आप जिस नए नंबर से व्हाट्सएप्प चलाना चाहते है उसे वेरी फाई कर ले। अब आपका नया व्हाट्स एप्प उपयोग करने के लिए रेड्डी हो जायेगा।
2. दूसरा तरीका - Parallel Space App - एक मोबाइल में दो व्हाट्स एप्प चलाने का सबसे बढ़िया और सरल विधि है। यह सभी प्रकार के एंड्रॉइड मोबाइल में काम करता है। यह एप्प सबसे सुरक्षित एवं विश्वसनीय एप्प है। एंड्रॉइड फ़ोन उपयोग कर्ता सबसे ज्यादा Parallel Space एप्प का ही उपयोग कर डबल व्हाट्स एप्प चलाते है।
स्टेप 01 - सबसे पहले आपको play store में जाकर इस मोबाइल एप्प Parallel Space को इंस्टाल करना होगा।
स्टेप 02 - अब आपको इस एप्प को ओपन करना होगा। इस एप को ओपन करने से विभिन्न क्लोन एप्प जैसे - फेसबुक,टेलीग्राम ,व्हाट्सएप्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको व्हाटस एप्प को सेलेक्ट कर ले। सेलेक्ट करने के बाद नीचे बॉटम में Add To Parallel Space को टच करें। टच करते ही आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे से आप व्हाट्सएप्प को ओपन कर ले।
स्टेप 03 - Parallel Space के अंतर्गत Whatsepp को ओपन करने पर आपको अब सबसे पहले अकाउंट वेरीफाई नया नंबर पंजीयन करना होगा। अब आप जिस नंबर से नया व्हाट्स एप्प चलाना चाहते है वह रेडी हो जायेगा। अब आप जब भी दूसरा व्हाट्स एप्प को चलाना चाहेंगे तब - तब Parallel Space को ओपन कर ले।
इसे भी देखें- हेल्थ टिप्स , उपयोगी जानकारी अवश्य पढ़ें।
3. तीसरा तरीका - GB Whatsapp जीबी व्हाट्सएप्प - इस एप्प के मदद से भी आप अपने एक मोबाइल पर दो व्हाट्सएप्प चला सकते है। इस एप्प में आपको अनेको फीचर मिलेंगे हाईड लास्ट सीन,हाइड ब्लू टिक,वीडियो कॉलिंग,वाइस कलिंग, कस्टम थीम उसे सुविधा आदि। इसके अतिरिक्त और निम्न फीचर है -
- Video Calling
- Voice Calling
- 100 से ज्यादा भाषा में सपोर्ट करती है।
- Broadcast मैसेज को एक बार में 600 लोगो तक भेज सकती है।
- ग्रुप का नाम 35 अक्षर तक लिख सकते है।
- जीबी व्हाट्सएप्प को लॉक कर सकते है।
जीबी व्हाट्सएप्प को Instal कैसे करें- GB Whatsapp आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। लेकिन इसे आप नेट के माध्यम से इसके apk फाइल मिल जाएगी जिसे आप इंस्टाल कर सकते है।
उक्त एप्प को इंस्टाल करने के बाद अब आप जिस नए नंबर से चलाना चाहते हो उससे निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वेरिफाई करा ले। अब आप इस व्हाट्सएप्प का भी आसानी से उपयोग करते रहे।
निवेदन - आप सभी पाठको का इस a2zkhabri.com वेबसाइट पर आने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद। आप सबको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा या डबल व्हाट्सएप्प चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अवश्य कमेंट करें। तथा इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक अवश्य शेयर करें।
3 Comments
हेलो सर मैंने ब्लॉगर पर एक न्यू वेबसाइट बनाया है लेकिन वह वेबसाइट ठीक से गूगल पर सर्च में नहीं आता है visit my site https://www.tipsadda.in/2021/01/android-screen-recorder-app.html तो प्लीज सर मेरी मदद करो
ReplyDeleteराशन आ रहा हैं, या नहीं ओनलाइन कैसे देखें ?
ReplyDeleteThanks for sharing your knowledge, Ek No Se Do WhatsApp Kaise Chalaye
ReplyDelete