पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्व विद्यालय में प्रवेश शुरू , घर बैठे करें आवेदन CG Open University Apply Online Admission

 पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रारम्भ 2020 - 21 CG Open University Apply Online Admission 

a2zkhabri.com बिलासपुर -  pssou.ac.in पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षण सत्र जनवरी - दिसंबर 2021 में प्रवेश के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए है। छात्र, छात्राएं , नौकरी पेशा, गृहणी एवं निजी कंपनी में कार्यरत सभी एक दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष पोर्टल शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 


विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेबसाइट पर विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है , जिसे आप नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है - 

दिशा निर्देश - 

नए सत्र में स्नातक के पांच , स्नातकोत्तर के नौ एवं 15 डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। स्नातक  वर्ग में बीए, बीकॉम, बीएससी गणित व जीवविज्ञान , बीबीए , बीलिब सहित स्नातकोत्तर के एमए अंग्रेजी,हिंदी,संस्कृत,समाज शास्त्र , राजनीती शास्त्र, एमएससी गणित एमए शिक्षा तथा एमएसडब्ल्यू व एमकॉम में दाखिला ले सकेंगे। पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रमुख रूप से पर्यटन , जीएसटी सायबर लॉ, पत्रकारिता , सायकोलॉजी, योग साइंस सहित 12 वीं पास छात्रों के लिए डीसीए एवं रामचरित मानस पर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 निर्धारित है। 

आवेदन प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया गया है , नीचे दिए गए प्रक्रिया को पहले समझें उसके बाद आवेदन करें - 

प्रक्रिया देखें - 

1. सबसे पहले आवेदकों को मुक्त विश्वविद्यालय की विभागीय वेबसाइट - http://pssou.ac.in/ पर जाना होगा। 

2. ऑनलाइन एडमिशन पर सबसे पहले क्लीक करें। 

3. दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। 

4. शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सबसे पहले स्केन करके रख लें। 

5. 200 kb के कलर फोटो और हस्ताक्षर को भी स्केन करके पहले रख लें। 

6. 10 वीं कक्षा से अंतिम कक्षा से अंतिम कक्षा तक के प्रमाण पत्रों को रखें। 

यह सावधानी रखें - 

1. माता पिता का नाम आधार कार्ड में दर्ज हो वही लिखें। 

2. अध्ययन केंद्र और विषयों का चुनाव सावधानी से करें। 

3. डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, चालान आदि के माध्यम से शुल्क भुगतान होगा। 

4. चालान सिर्फ ग्रामीण बैंक अथवा बैंक ऑफ बड़ौदा का हो। पावती पास रखें 10 दिनों के बाद एसएमएस से सुचना मिलेगी। 

5. दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। मो. - 9340941679  ,  6264117181 

अन्य प्रमुख जानकारी - 

1. BA, MA, Bsc सहित अनेकों रिजल्ट हुए जारी , देखें रिजल्ट यहाँ से। 

2. आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य, यहाँ से करें लिंक। 

Post a Comment

0 Comments