राशन कार्ड नवीनीकरण एवं APL राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन प्रारम्भ Rashan Card Navinikaran And APL Card Apply Application

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण तथा सामान्य एपीएल राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ CG Ration Card Form 2020 pdf File Download And Apply 2020-21 

CG Rashan/Ration Card Application Form, CG Rashan Card Navinikaran pdf Form Download , छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई,  छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड। 


छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण - हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे वेबसाइट- a2zkhabri.com पर स्वागत है। आज हम आप लोगो को राशन कार्ड नवीनीकरण एवं नवीन सामान्य एपीएल APL राशन कार्ड हेतु आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी बताएँगे। उसके लिए आप को इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। इस पोस्ट में आप लोगो को हम राशन कार्ड नवीनीकरण एवं सामान्य एपीएल राशन कार्ड हेतु फॉर्म उपलब्ध कराएँगे जिसे आप भरकर निर्धारित कार्यालय में जमा कर सकते है। 


छ.ग.राशन कार्ड CG Rashan/Ration Card -  राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसको छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य विभाग द्वारा बनाया जाता है। इस कार्ड का प्रमुख उद्देश्य गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, मजदुर को कम रेट पर अथवा निःशुल्क राशन सामग्री प्रदान करना होता है। राशन कार्ड धारी को प्रतिमाह चावल,दाल,गुड़, शक्कर,चना एवं नमक पात्रता अनुसार बाजार भाव से कम दाम पर उपलब्ध कराना होता है। इस कार्ड धारी को उक्त सामग्री हेतु सरकार सब्सिडी प्रदान करती है। इस कार्ड के पीछे सरकार का यह मंशा होती है कि गरीब, मजदुर भी सामान्य जीवन यापन कर सके। 


छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण फॉर्म डाउनलोड / CG Rashan Card Navinikaran Form Download  - हम आपको राशन कार्ड नवीनीकरण फॉर्म डाउनलोड करने के तरीके एवं उन्हें कहाँ जमा करना है उसकी विस्तृत जानकारी नीचे देंगे आप सभी पॉइंट को अच्छे से अवश्य पढ़ें - 

1.सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य विभाग के विभागीय वेबसाइट - http://www.khadya.cg.nic.in/   पर जाना होगा। 

2. विभागीय वेबसाइट के ओपन होने पर वेब पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें। 


3. स्क्रॉल करने पर आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा - राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषण पत्र नीचे दिए स्क्रीन शॉट/इमेज अनुसार ओपन करें। 



4. राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र को ओपन करेंगे तो आपके निम्नानुसार आवेदन पत्र pdf download / ओपन हो जायेगा। 


 5. उक्त फॉर्म को अब प्रिंट कर ले और चाहि गयी सम्पूर्ण जानकारी को सही - सही भर ले। 

6. भरे गए आवेदन फॉर्म को अच्छे से जाँच ले। 

7. भरे गए फॉर्म को अपने नजदीकी आफिस जैसे - नगर पंचायत, नगर पालिका,आयुक्त,ग्राम पंचायत सचिव आदि के पास जमा कर पावती लेलें। 

सामान्य एपीएल APL राशन कार्ड हेतु आवेदन - यदि आप सामान्य एपीएल राशन कार्ड हेतु आवेदन करना चाहते है तो भी छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य विभाग के विभागीय वेबसाइट- - http://www.khadya.cg.nic.in/  पर जाकर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते है। 


एपीएल राशन कार्ड हेतु अप्लाई - 

1. आप सबसे पहले छत्तीसगढ़ शासन के विभागीय वेबसाइट - - http://www.khadya.cg.nic.in/  पर जाएँ। 

2. विभागीय वेबसाइट पर जाने के बाद आप नीचे दिए इमेज के तीर वाले निशान सामान्य एपीएल APL राशन कार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र को ओपन करें। 



3. ओपन करने पर आपके सामने आपका आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा जिसे प्रिंट या डाउनलोड कर सभी जानकारी को सही - सही भर ले। 



4. अब भरे गए फॉर्म को अपने नजदीकी आफिस जैसे - नगर पंचायत, नगर पालिका,आयुक्त,ग्राम पंचायत सचिव आदि के पास जमा कर पावती लेलें। 

5 . आपके द्वारा भरे गए राशन कार्ड हेतु आवेदन की जाँच पश्चात् सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर आपका राशन कार्ड आप को भेज दिया जायेगा।  आप चाहे तो विभाग में जाकर अपने आवेदन की लेटेस्ट स्थिति की पता लगा सकते है। 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां - 



निवेदन- कृपया उक्त जानकारी को तत्काल लोगो तक अवश्य पहुंचाए ताकि समय पर सभी के राशन कार्ड का नवीनीकरण हो जाये और नए राशन कार्ड बनाने के इच्छुक व्यक्ति का राशन कार्ड बन जाये। आवेदन प्रारूप डाउनलोड करने एवं उसे भरने में किसी भी प्रकार का दिक्कत हो तो हमें कमेंट करें। 

Post a Comment

0 Comments