छ.ग. सरकार का प्रवासी खाद्य मित्र एप्प लांच , बगैर राशन कार्ड धारी को मिलेगा निःशुल्क चावल एवं चना Pravasi Khadya Mitra App Download

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रवासी खाद्य मित्र एप्प किया लांच , बगैर कार्डधारी मजदूरों को मिलेगी निःशुल्क चावल एवं चना जानिए ऑनलाइन पंजीयन की आसान प्रक्रिया यहाँ Pravasi Khadya Mitra App Launch Majduro Ko Nihshulk Milega Rashan 


Pravasi Khadya Mitra App Download, Pravasi Khadya Mitra App Ke Madhyam Se Nihshulk Milega Rashan, CG Bagair Rashan CardDhari Ko Milega Chaval प्रवासी खाद्य मित्र एप्प डाउनलोड



छत्तीसगढ़ - प्रदेश के जनता हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अन्य प्रदेशों से लौटे बगैर राशन कार्ड धारी मजदूरों को निःशुल्क राशन जैसे - चावल एवं चना देने हेतु आज प्रवासी खाद्य मित्र एप्प लांच किया। उक्त एप्प के माध्यम से बिना राशन कार्ड धारी गरीब मजदूरों को प्रति सदस्य 5 किलो ग्राम चावल एवं प्रति परिवार एक किलो चना दिया जायेगा। उक्त एप्प को मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर Google Play Store पर जाकर - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.cgcitizen टाइप कर डाउनलोड किया जा सकता है। 
यदि आप चाहे तो नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट एप्प को डाउनलोड कर सकते है। ⬇⬇⬇


उक्त एप्प को डाउनलोड कर अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। इसके अतिरिक्त आप चाहे तो छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विभागीय वेबसाइट - khadya.cg.nic.in  पर जाकर भी ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है।  आप चाहे तो जिला प्रशासन से संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते है। 


प्रवासी खाद्य मित्र एप्प पर पंजीयन - आप नीचे दी गयी सभी स्टेप को फॉलो कर प्रवासी खाद्य मित्र एप्प पर आसानी से पंजीयन कर सकते है। सभी स्टेप की जानकारी को आप नीचे देखेंगे।  पंजीयन प्रारम्भ करने से पहले आपके पास निम्न दस्तावेज होनी चाहिए। 

पंजीयन हेतु निम्न दस्तावेज लगेगी - यदि आपके पास आधार कार्ड है तो बहुत अच्छी है। लेकिन आधार कार्ड नहीं होने पर घबराने की कोई बात नहीं है। आधार कार्ड के अतिरिक्त अन्य 5 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है। 


आधार कार्ड नहीं होने पर निम्न दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है - 
       भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता परिचय पत्र। 
       आयकर विभाग द्वारा जारी पेन कार्ड। 
       किसान फोटो पासबुक 
       सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटो उक्त पहचान पत्र। 
       आधार पंजीयन पर्ची ी इनरोलमेंट आईडी)

प्रवासी खाद्य मित्र एप्प में ऑनलाइन पंजीयन ऐसे करें- 

स्टेप 01- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अथवा ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर सबसे पहले अपने मोबाइल पर खाद्य मित्र एप्प इंस्टाल करना होगा। 

खाद्य मित्र एप्प एप्प आप चाहे तो नीचे दिए लिंक से इंस्टाल कर सकते है ⬇⬇⬇

प्रवासी खाद्य मित्र एप्प इंस्टाल करें। 

स्टेप 02- उक्त एप्प को इंस्टाल करने के बाद प्रवासी व्यक्ति की जानकारी जैसे - जिला का नाम, शहरी/ग्रामीण, विकास खंड का नाम, ग्राम पंचायत / वार्ड का नाम , उचित मूल्य दूकान का नाम,प्रवासी व्यक्ति का नाम, पिता का नाम , लिंग , आधार क्रमांक , मोबाइल नंबर, प्रवासी व्यक्ति की उम्र, प्रवासी व्यक्ति का पूरा पता भरकर यदि आप सदस्य जोड़ना चाहे तो हाँ ऑप्शन को ठीक कर आगे बढे को क्लीक करें। 


स्टेप 03 - अब आपसे एप्प के माध्यम से जो जानकारी पूछा जा रहा हो उसे सही सही भरते जाये , तथा साथ ही सदस्य जोड़े वाले कालम में अपने सभी सदस्यों का नाम जोड़ते हुए सभी सदस्यों की सम्पूर्ण डिटेल जैसे - मुखिया से सम्बन्ध,लिंग, उम्र, मोबाइल नंबर, आधार क्रमांक आदि को दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करें। ओटीपी दर्ज कर जानकारी सुरक्षित करें को टैब करें। 


उक्त प्रक्रिया को सफलता पूर्वक कर लेने पर आपका खाद्य मित्र एप्प पर पंजीयन हो जायेगा। अब आप निर्धारित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाकर निर्धारित मात्रा में चावल एवं चना प्राप्त कर सकते है। 

निष्कर्ष- यदि आप मोबाइल के माध्यम से पंजीयन नहीं कर पा रहे है तो जिला प्रशासन खाद्य विभाग से जाकर पंजीयन करा सकते। यदि आप एप्प के माध्यम से पंजीयन करना चाहे तो ऊपर दिए स्टेप को फॉलो कर पंजीयन कर सकते है। पंजीयन में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर आप कमेंट कर सहायता प्राप्त कर सकते है। 

निवेदन - कृपया इस जानकारी को पुरे प्रदेश के सभी जरुरत मंद लोगो तक अवश्य शेयर करें। 

Post a Comment

0 Comments