छात्रावास अधीक्षक , खेल शिक्षक एवं स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों में भर्ती Recruitment in other posts including hostel superintendent, sports teacher and staff nurse

 a2zkhabri.com न्यूज़ - कार्यालय कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा आदिवासी विकास शाखा द्वारा जिले के अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षक , छात्रावास अधीक्षक , संगीत शिक्षक , खेल शिक्षक ,  स्टाफ नर्स , कंप्यूटर अनुदेशक , संस्कृत शिक्षक सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है। 


यदि आप भी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में नौकरी करने के इच्छुक है और निर्धारित अर्हता रहते है तो विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन करने से पहले आवेदक कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में से सभी आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

  शिक्षक 

  छात्रावास अधीक्षक 

  संगीत शिक्षक 

  खेल शिक्षक 

  स्टाफ नर्स 

  कंप्यूटर अनुदेशक 

  संस्कृत शिक्षक

  काउंसलर 

आरक्षणवार पद विवरण की जानकारी विभागीय विज्ञापन में देखें। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार 36000 रु. से 42000 रु. अधिकतम प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

निर्धारित आयु सीमा - आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी।

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से चयनित की जाएगी। 

साक्षात्कार तिथि - 23 अगस्त 2023 

साक्षात्कार स्थल - जिला कार्यालय भूतल स्थित संखिनी सभा कक्ष में साक्षात्कार आयोजित। 

 समय -

 पंजीयन - 10:30 से 12 तक  

साक्षात्कार - 2:30 से 05 बजे तक। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को देखें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती 👇-

महाविद्यालयों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सीधी भर्ती। 

स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल भर्ती। 

छत्तीसगढ़ डाक विभाग में 721 पदों की बम्पर भर्ती। 

स्वास्थ्य विभाग तृतीय और चतुर्थ श्रेणी नियमित भर्ती। 

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग 1280 पदों में बम्पर भर्ती। 

छ.ग. अतिथि शिक्षक भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments