साझा मंच से ही ... वेतन विसंगति , क्रमोन्नति , पूर्ण पेंशन और पदोन्नति की मांग होगी पूरी - वीरेंद्र दुबे The demand for salary discrepancy, promotion, full pension and promotion will be fulfilled from the common platform - Virendra Dubey

शिक्षक संघो को मिलकर काम करने की जरुरत , एक मंच में आपने पर ही,,, वेतन विसंगति , क्रमोन्नति , पूर्ण पेंशन और पदोन्नति की मांग होगी पूरी Teacher unions need to work together, in one platform, the demand for salary discrepancy, promotion, full pension and promotion will be fulfilled.

a2zkhabri.com रायपुर  - छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे  ने प्रथम नियुक्ति तिथि की गणना कर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन, सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति, प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति , अवरुद्ध पदोन्नति शीघ्र करने , प्राचार्य पद को वन टाइम रिलेक्सेशन में शामिल करने के मुद्दे पर शिक्षक संघो को मिलकर काम करने की जरूरत बताई है।

बिग ब्रेकिंग - प्रदेश के स्कूलों में लगातार कोरोना विस्फोट जारी ,, एक और स्कूल के बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित।

 

उन्होंने आगे कहा कि हम 2013 में मिलकर शिक्षक के समान 6 वें वेतन के लिए काम किये, हमे समतुल्य वेतन मिला, संविलियन की लंबी और अहम लड़ाई करते रहे - हम मिलकर 2017 में लड़े और संविलियन हुआ, हम 3 वर्षो से लगातार पुरानी पेंशन के लिए मिलकर काम कर रहे थे, अब पुरानी पेंशन लागू हो गई है, पुरानी पेंशन 1 लाख 65 हजार शिक्षको का मामला है जिसमे एल बी संवर्ग के 83 हजार सहायक शिक्षक एवं 82 हजार शिक्षक, व्याख्याता है। 

DA ब्रेकिंग - 04 फ़ीसदी महंगाई भत्ता में वृद्धि ,, 01 जुलाई 2022 से मिलेगा लाभ ,, एरियस का भी होगा भुगतान। 

पुरानी पेंशन में अभी बड़ी पेंच है, सहायक शिक्षक स्वतंत्र रूप से वेतन विसंगति के लिए लड़े पर मिला कुछ नही है, प्रथम नियुक्ति से क्रमोन्नति में सहायक शिक्षक को व समयमान में व्याख्याता, शिक्षक को वित्तीय लाभ मिलेगा, न्यायालय में पदोन्नति अवरुद्ध है, प्राचार्य के पद को वन टाइम रिलेक्सेशन में शामिल नही किया गया, इन सबसे शासन को ही लाभ मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ - 10 फ़ीसदी डीए बढ़ने की उम्मीद ,, आंदोलन के दबाव में राज्य सरकार। 

22 अगस्त से हड़ताल की स्थिति में DA व HRA को लेकर लगातार हड़ताल करने की चर्चा छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन,नवीन शिक्षक संघ के बीच जारी है, 30 जुलाई को रायपुर धरना व रैली में हजारो शिक्षको ने शिक्षक हित को भी जोड़ने का पक्ष रखा था इस पर हम लगातार चर्चा कर रहे है व आगामी समय मे शिक्षक हित के मुद्दे को सर्वोपरि रखते हुए 1 मांगपत्र व DA, HRA के लिए पृथक 1 मांगपत्र बनाकर आगे बढ़ेंगे।

ब्रेकिंग - कक्षा 1 से 12 मासिक आकलन के प्रश्न पत्र एवं मॉडल उत्तर जारी ,,,, 

शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत ने कहा है कि पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से 20 वर्ष की सेवा को पूर्ण पेंशन हेतु मान्य कर पुरानी पेंशन लागू करने, सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को दूर करने हेतु प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षा का दर्जा दिया जाए। 

ब्रेकिंग- तबादला निति 2022 डाप्ट जारी ,,, सिर्फ डेढ़ माह चलेगी ट्रांसफर प्रक्रिया। 

व्याख्याता  एवं शिक्षक के समानुपातिक सहायक शिक्षक का वेतनमान सुधार करने  2013 में लागू शिक्षक समतुल्य वेतनमान को 1.86 गुणांक के आधार पर वेतनमान निर्धारण कर संशोधित एल पी सी जारी करने, पूर्व सेवा अवधि को जोड़ते हुए सहायक शिक्षको को प्रचलित नियम अनुसार सीधे उच्च वर्ग शिक्षक का 4200 ग्रेड पे का उच्चतर वेतनमान देते हुए क्रमोन्नति का आदेश करने तथा शिक्षक व व्याख्याता के लिए समयमान वेतनमान का आदेश जारी करने हेतु साझा मंच से प्रयास करने की आवश्यकता है, शिक्षक विषय पर मिलकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी सभी अवकाश लिस्ट यहाँ देखें ,, 

वीरेंद्र दुबे,संजय शर्मा,विकास राजपूत ने कहा कि पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन का नियम बनाया गया पर वह उच्च न्यायालय में स्थगन व शिक्षा विभाग द्वारा उचित पहल नही होने के कारण लटका हुआ है, पदोन्नति हेतु न्यायालयीन बाधा दूर कराने तथा प्राचार्य पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन का प्रावधान बनाने सहित बड़े मुद्दे पर शिक्षक संघो को मिलकर रणनीति बनाने की आवश्यकता है।

कुछ ऐसे शिक्षक साथी इस बात की आलोचना करेंगे जो एकजुट नही होना चाहते या होने नही देना चाहते परन्तु यह सत्य है कि मिलकर संघर्ष करने पर ही बेहतर परिणाम मिला है, अलग अलग वर्ग संघर्ष में कुछ भी नही मिला है।

ज्ञात हो कि  वीरेंद्र दुबे, संजय शर्मा,विकास राजपूत द्वारा 2012 -13 व 2018 की तरह अन्य प्रमुख शिक्षक संगठनों से समान भूमिका में एकजुट होने के लिए लगातार पहल किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments