शिक्षक भर्ती हेतु योग्य अभ्यर्थियों का आभाव ,, तीन हजार पद रह जायेंगे रिक्त , आज से अंतिम दौर की काउंसलिंग शुरू , देखें चिन्हांकित अभ्यर्थियों की सूचि Eligible candidates are not found, three thousand posts of teachers will remain vacant

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के भर्ती हेतु उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिले ,, 3 हजार पद रह जायेंगे रिक्त Suitable candidates were not found for the recruitment of teachers in government schools of Chhattisgarh, 3 thousand posts would remain vacant.

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी स्कूलों मे शिक्षकों के पदों में भर्ती हेतु 2019 में 14 हजार 580 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी की गई थी। लेकिन तीन हजार पदों में उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण उक्त पद खाली रह जाएगी। 14580 पदों में भर्ती विज्ञापन अनुसार सहायक शिक्षक , शिक्षक , व्यायाम शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक एवं व्याख्याता (हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम ) के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी हुई थी। उक्त पदों में भर्ती परीक्षा उपरांत 2019 में ही  विषयवार मेरिट सूचि जारी की गई थी। पिछले चार साल में 6 राउंड के काउंसलिंग के बाद लगभग 10 हजार पदों में ही पदस्थापना दिया जा सका है। 

DA ब्रेकिंग- 01 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता में 04 फीसदी की वृद्धि। 

सातवें दौर की दस्तावेज सत्यापन 8 अगस्त 2022 से - कोरोना के कारण दो वर्ष भर्ती प्रक्रिया प्रभावित रही थी। वही फिलहाल 6 राउंड के काउंसलिंग के बाद सातवें राउंड की दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 08 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगी। 10 हजार पदों में भर्ती हो गई है, वही सातवें राउंड के दस्तावेज सत्यापन हेतु मात्र 1000 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इस तरह से केवल 11 हजार पदों में ही भर्ती हो पाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया की आखरी काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया होगी। 

ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ में 10 फ़ीसदी तक डीए बढ़ने की सम्भावना ,, 

यह आखिरी काउंसलिंग , अब मौका नहीं - शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि यह काउंसलिंग का आखिरी राउंड है। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन नहीं होगा। अर्थात जो पद रिक्त रहेगी उस पर किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति नहीं होगी। इसलिए यह तय माना जा रहा है कि शिक्षकों  हजार पद रिक्त रह जायेंगे। इस रिक्त पद को बाद में भरे जा सकते है लेकिन अभी इसके सन्दर्भ में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुई है। 

बड़ी खबर - छत्तीसगढ़ के स्कूल में कोरोना विस्फोट ,,, मचा हड़कंप। 

सुनील जैन , संचालक लोक शिक्षण संचालनालय - शिक्षक भर्ती के लिए दस्तावेजों का सत्यापन करने छः राउंड की काउंसलिंग पूरी हो गई है। सातवें राउंड की दस्तावेज सत्यापन काउंसलिंग 8 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगी। यह काउंसलिंग आखिरी होगी इसके बाद भर्ती नहीं की जाएगी। 

08 से 12 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन , देखें विवरण 👇- 

संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर पेंशन बाड़ा में 8 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक जीव विज्ञान व व्यायाम शिक्षक अंग्रेजी माध्यम हेतु दस्तावेज परिक्षण किया जाएगा। गणित विषय के लिए 8 अगस्त को ही दोपहर 1:30 से 5 बजे तक दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। 

शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई ) शंकर नगर रायपुर में 8 अगस्त को सुबह 10 से 5 बजे तक सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन की जाएगी।

कक्षा 1 से 12 मासिक आकलन के प्रश्न पत्र यहाँ से डाउनलोड करें,,, 

शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई ) शंकर नगर रायपुर में 10 अगस्त को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सहायक शिक्षक विज्ञान हेतु दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा। 

इसी तरह शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई ) शंकर नगर रायपुर में 12 अगस्त 2022 को सुबह 10 से  दोपहर 01 बजे तक सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला ) हेतु दस्तावेज परिक्षण की जाएगी। सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (विज्ञान ) के लिए दोपहर 1;30 से शाम 5 बजे तक दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। 

सत्यापन हेतु पात्र शिक्षकों , अभ्यर्थियों की सूचि डाउनलोड करें 👇- 

अभिलेख सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड करें। 

सहायक शिक्षक विज्ञान सत्यापन सूचि , शिक्षकों के लिस्ट यहाँ डाउनलोड करें। 

संशोधित सहायक शिक्षक विज्ञान ग्रुप लिस्ट यहाँ देखें। 

सहायक शिक्षक आर्ट ग्रुप लिस्ट यहाँ देखें। 

लैब टेक्नीशियन सत्यापन सूचि यहाँ देखें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट - https://web.cgstate.gov.in/DPI/ पर जाएं। विभागीय वेबसाइट में दी गई जानकारी ही मान्य होगी। कृपया अच्छे से भली भांति अध्ययन करें। 

Post a Comment

0 Comments