तीन साल के बाद खुल रही है तबादले से बैन ,, मंत्रियों ने बनाई ट्रांसफर नीति 2022 ,, 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक चलेगी स्थानांतरण प्रक्रिया Ban on transfer is opening after three years, ministers submitted transfer policy 2022, transfer process will run from 16 August to 30 September
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के थोक तबादले पर लगी रोक जल्द हटेगी। इसके लिए स्थानांतरण नीति वर्ष 2022 का पूरी खाका तैयार कर ली गई है। राज्य सरकार द्वारा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में गठित 5 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उप समिति की पिछली दिनों हुई बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा उपरांत स्थानांतरण नीति 2022 को अंतिम रूप दे दी गई। उप समिति द्वारा इस पर अंतिम निर्णय लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अधिकृत की गई।
डीए ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में 10 फ़ीसदी तक बढ़ेगी महंगाई भत्ता।
16 अगस्त से 30 सितम्बर तक चलेगी ट्रांसफर प्रक्रिया - उप समिति के सुझाव एवं अनुशंसा के आधार पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री के सहमति के बाद इस ट्रांसफर नीति को लागू कर दी जाएगी। ट्रांसफर नीति की जो खाका तैयार की गई है उसके अनुसार 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक स्थानांतरण प्रक्रिया चलेगी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की तबादला जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पश्चात कलेक्टर के द्वारा ट्रांसफर लिस्ट जारी की जाएगी। वही सन 2019 में हुए थोक में तबादले में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई थी। 2019 के बाद 2022 में एकल बार फिर खुली स्थानांतरण नीति लाई गई है।
CG शिक्षा ब्रेकिंग - प्रथम मासिक आकलन हेतु एससीईआरटी से प्रश्न पत्र जारी , यहाँ से करें डाउनलोड।
स्थानांतरण हेतु विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी के पास जमा करने होने आवेदन - ऐसे कर्मचारी , अधिकारी जो स्थानांतरण कराना चाह रहे है उन्हें अपने विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को आवेदन देने होने। पात्र आवेदनों को प्रभारी मंत्री के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रेषित की जाएगी। मंत्री के अनुमोदन पश्चात् जिला कलेक्टर ट्रांसफर लिस्ट को जारी करेंगे। वैसे तो प्रदेश में पिछले तीन साल से ट्रांसफर पर बैन लगा है , लेकिन पिछले तीन सालों में हर माह ट्रांसफर लिस्ट उच्च स्तर से जारी होते रहे है। विवाद की स्थिति निर्मित होने पर ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया अपनाई गई लेकिन कुछ गिने चुने कर्मचारियों की ही ट्रांसफर हो पाई। ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया होने के बाद भी ऑफलाइन ही कई ट्रांसफर लिस्ट जारी होते रहे है।
स्थानांतरण नीति सुझाव 2022 पीडीएफ डाउनलोड करें 👇-
0 Comments