डीडीओ कोड के माध्यम से वेतन बिल की जाँच , Ekosh Treasury Bill Online Status वेतन की पूरी जानकारी यहाँ देखें
किसी भी विभाग में कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारी जिनकी तनख्वाह, वेतन जिला कोषालय, ट्रेजरी से मिलता हो वे इस पोस्ट में दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर अपने वेतन बिल सहित उस DDO से बनने वाले सभी कर्मचारीयों की बिल की जाँच कर सकते है। साथ ही इ-पेरोल के माध्यम से वार्षिक वेतन वृद्धि जुड़ा या नहीं जुड़ा इसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
प्रायः जानकारी के आभाव में बहुत से कर्मचारी अपने दोस्त यार अथवा कार्यालयों में बाबू से संपर्क कर वेतन बनने की प्रगति के बारे में जानने के लिए इधर से उधर भटकते रहते है। अब आप नीचे दिए प्रक्रिया को अपनाकर अपने मोबाइल फ़ोन से ही वेतन बिल की स्टेटस, बिल जमा हुआ या नहीं, बिल पास हुआ या नहीं सभी जानकारी आसानी से देख सकते है।
वेतन बिल स्टेटस ऐसे देखें-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल में जाकर - https://ekoshonline.cg.nic.in/Status.aspx सर्च करें अथवा नीचे दिए लिंक पर जाकर सीधे क्लीक करें। वेतन बिल देखने हेतु नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है। कृपया पहले प्रक्रिया को समझ लें।
2. सर्च करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे - जिला की जानकारी , डीडीओ कोड की जानकारी और दिनांक की जानकारी को भरना होगा -
3. उक्त सभी जानकारी को भरकर View को ओपन करेंगे तो आपके सामने सम्बंधित DDO का सभी बिल का स्टेटस दिखाई देगा।
वेतन बिल स्टेटस में आप देख पाएंगे -
बिल किस तिथि को सबमिट हुआ।
बिल पास कब हुआ अथवा प्रोग्रेस या Finalize की स्थिति की जाँच कर सकते है।
ट्रेज़री बिल स्टेटस देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाये -
ट्रेजरी बिल स्टेटस यहाँ से देखें / यहाँ ओपन करें।
नोट - एक डीडीओ से कई बिल लगाए जाते है यदि आप अपना वेतन बिल की स्थिति को देखना चाहते है तो बिल यूनिट / Bill Unit क्रमांक से देख सकते है। बिल यूनिट की जानकारी के लिए ekosh पोर्टल से अपना वेतन स्लिप निकालकर देख सकते है। वेतन स्लिप में बिल यूनिट संख्या दर्ज रहती है।
अन्य प्रमुख विभागीय जानकारी -
कर्मचारी अपना वेतन स्लिप, जीपीएफ, सीपीएफ, एनपीएस की राशि यहाँ दे देखें।
2022 शासकीय अवकाश की सम्पूर्ण सूचि यहाँ डाउनलोड करें।
इस वर्ष होंगे 6 मासिक आकलन और तिमाही , अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा , देखें विस्तार से।
0 Comments