ब्रेकिंग - अब स्कूलों में 6 मासिक आकलन और त्रैमासिक , अर्धवार्षिक और वार्षिक आकलन होंगे ,, वही स्कूलों का संचालन अब 9:45 से 4 बजे तक Breaking - Now schools will have 6 monthly assessments and quarterly, half-yearly and annual assessments, the same schools will now operate from 9:45 to 4 pm

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने शिक्षा सत्र 2022 - 23 हेतु जारी किया विस्तृत दिशा निर्देश , आकलन एवं ग्रेडिंग सिस्टम , समय सारिणी , प्रगति पत्रक सहित अनेकों फार्मेट जारी , वहीँ शनिवार को बस्ता मुक्त विद्यालय होगी Breaking - Now schools will have 6 monthly assessments and quarterly, half-yearly and annual assessments, the same schools will now operate from 9:45 to 4 pm

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने शिक्षा सत्र 2022 - 23 हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए है। जारी निर्देशानुसार अब प्रार्थना सभा की शुरुआत 9:45 बजे से होगी। और अंतिम कालखंड 4 बजे समाप्त होगी। वही स्कूल शिक्षा मंत्रालय ने 6 मासिक आकलन के अतिरिक्त त्रैमासिक , अर्धवार्षिक एवं वार्षिक आकलन लिए जाने का निर्देश जारी किया है। बच्चों का आकलन परिषद् द्वारा एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आधारित ब्लू प्रिंट के आधार पर किया जाएगा। वही शनिवार को बस्ता मुक्त विद्यालय संचालित की जाएगी। 

शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 हेतु निम्न बिंदुओं में विस्तृत निर्देश जारी किये गए है - 

1. प्रार्थना सभा 

2. आकलन एवं ग्रेडिंग सिस्टम 

3. बहुआयामी प्रगति पत्रक 

4. विद्यालयीन समय सारिणी 

5. शनिवार की गतिविधियां 

6. शिक्षक डायरी 

7. आकादमिक अवलोकन हेतु निर्धारित लक्ष्य

8. अधिकारीयों की अकादमिक भूमिका एवं जिम्मेदारी 

9. पाठ्यक्रम पूर्णता लक्ष्य 

10. उपचारात्मक शिक्षण

11. प्रश्न बैंक 

शिक्षा सत्र 2022 - 23 के प्रमुख बिंदु - 

1. शनिवार को अब बस्ता मुक्त विद्यालय। बस्ता मुक्त विद्यालय के दिन गतिविधि की लिस्ट जारी। 

2. 6 मासिक आकलन के अतिरिक्त त्रैमासिक , अर्धवार्षिक और वार्षिक आकलन भी होगा। 

3. शाला संचालन प्रातः 9.45 से 4 बजे तक। 

4. प्रार्थना सभा की शुरुआत राज्य गीत के साथ।  राज्य गीत के अतिरिक्त शपथ , प्रेरणा गीत , समाचार पत्र वाचन , नैतिक या प्रेरक कहानी और राष्ट्रगान हेतु निश्चित समय निर्धारित। 

5.  आकलन फार्मेट सहित समस्त दस्तावेजों के नमूने फार्मेट भी जारी। 

6. आकलन एवं ग्रेडिंग सिस्टम फार्मेट जारी। 

7. शिक्षक डायरी निर्माण निर्देश। 

8. आकादमिक अवलोकन हेतु निर्धारित लक्ष्य। 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश एवं 74 पेज की पीडीएफ फ़ाइल यहाँ डाउनलोड करें 👇- 


पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें 👇-

 

विस्तृत दिशा निर्देश डाउनलोड करने हेतु यहाँ ओपन करें। 

Post a Comment

0 Comments