205 पदों में सीधी भर्ती ,, योग्यता 8 वीं पास , सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर Direct recruitment in 205 posts of Ward Boy and Aya, qualification 8th pass, golden opportunity for government job

स्वास्थ्य विभाग में निकली सरकारी नौकरी भर्ती , 8 वीं पास अभ्यर्थियों के पास वार्ड बॉय एवं आया के पदों में जाने का सुनहरा अवसर Government job recruitment in Health Department, 8th pass candidates have golden opportunity to go to the posts of Ward Boy and Aya

a2zkhabri.com अंबिकापुर - छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महानदी भवन नया रायपुर के आदेश क्रमांक एफ12 -28 / 2013 / नौ / 55 - दो दिनांक 25 सितम्बर 2013 के द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध चिकित्सालय में वार्ड बॉय  के पद सृजित किये गए है। उक्त पदों में भर्ती हेतु शासकीय चिकित्सालय  अंबिकापुर सरगुजा ने विभागीय विज्ञापन जारी कर 8 वीं पास युवक एवं युवतियों से ऑफलाइन डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने  इच्छुक है तो नीचे दिए विभागीय विज्ञापन को ध्यान  और भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें। 

विभागीय विज्ञापन देखें 👇 -

विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार वार्ड बॉय एवं आया के कुल 205 पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिनमे से अनारक्षित 53 पद , अनु. जनजाति 113 पद , अनु.जाति 10 पद एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 29 पद आरक्षित है। उक्त पदों में से ही वर्गवार महिला, भूतपूर्व सैनिक एवं दिब्यांग हेतु भी पद आरक्षित है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अंत तक अवश्य पढ़ें ताकि आवेदन करते समय कोई परेशानी न हो। 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ रायपुर आर्मी भर्ती रैली ,, जल्द करें आवेदन। 

शैक्षणिक अर्हता - वार्ड बॉय एवं आया के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को 15600 - 49400 लेवल 1 के आधार पर भुगतान किया जाएगा। 

बिग ब्रेकिंग- 84 हजार पदों में होगी बम्पर भर्ती ,,,

निर्धारित आयु सीमा - वार्ड बॉय एवं आया के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.22 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। 

आवेदन की तिथियां - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20 जुलाई 2022 से

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि -  17 अगस्त 2022 तक 

आवेदन भेजने का पता - कार्यालय अधिष्ठाता राजमाता श्रीमति देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर , सरगुजा छत्तीसगढ़ 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें।  अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड 👇- 



Post a Comment

0 Comments