केंद्रीय पुलिस बल में 84 हजार पदों में होगी भर्ती 84 thousand posts will be recruited in Central Police Force

केंद्रीय पुलिस बल में 84 हजार से भी अधिक पदों में होगी भर्ती , जाने विस्तार से Recruitment will be done in 84 thousand posts in Central Police Force, know in detail

a2zkhabri.com न्यूज़ - बेरोजगार युवाओं हेतु बहुत अच्छी खबर है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में बड़े स्तर पर भर्ती निकलने वाली है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्य सभा को सूचित किया कि सरकार बहुत जल्द केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल रिक्त 84405 मौजूदा रिक्तियों को भरने का निर्णय लिया है। भाजपा सांसद अनिल अग्रवाल के लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के 25271 पदों को भरने के लिए परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है। केंद्रीय राज्य गृहमंत्री के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 84405 मौजूदा रिक्तियों को भरने का निर्णय लिया गया है। 

सरकारी राशन दूकान संचालन हेतु ऐसे करें आवेदन। 

रिक्त पदों की संख्या जिनमे भर्ती होगी - 

   असम राइफल्स - 9659 

   सीमा सुरक्षा बल - 19254 

   केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल - 10918 

   केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल - 29985 

   आईटीबी - 3187 

   एसएसबी - 11402 

   कुलपद - 84405 

संसद में केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब - दरअसल संसद में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बालों में भर्ती से सम्बंधित सवाल पूछा गया। सवाल यह था कि सीएपीएफ में कितनी वेकेंसी स्वीकृत है और कितने पद रिक्त है। केंद्र सरकार इन रिक्त पदों को भरने के क्या कदम उठा रही है।  जवाब केंद्रीय मंत्री नित्यानंद ने दिया। उन्होंने कहा कि सीएपीएफ में 1005779 पद स्वीकृत है जिनमे से 84405 पद रिक्त है। उन सभी रिक्त पदों को बहुत जल्द भर ली जाएगी। कांस्टेबल के 25 हजार से भी अधिक पदों में एसएससी द्वारा भर्ती प्रक्रिया जारी है। वही आने वाले समय में  एसएससी के माध्यम से ही उक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। 

अन्य भर्तियां - 

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के पदों में शीघ्र होगी भर्ती , CG Chhatrawas Adhikshak Bharti 2021 , CG Chhatrawas Adhikshak Upcoming Vacancy 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12 वीं, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 390 पदों में भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। छात्रावास अधीक्षक के पदों में जाने का इन्तजार कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर प्राप्त होने वाली है। 

ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी ,, जल्द करें आवेदन। 

Hostel Suprintendent Recruitment 2021 की भर्ती CG Vyapam के माध्यम से होगी। CG Vyapam Jobs Chhatrawas Adhikshak के पदों में भर्ती की विस्तृत जानकारी Chaatrawas Bharti Notification 2021 जारी होते ही प्राप्त हो जाएगी। 

CG Chhatrawas Adhikshak , Hostel Warden , Hostel Suprintendent Bharti 2021 का इन्तजार प्रदेश के सभी योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थी कर रहे है। विभागीय गुप्त सूत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ व्यापम उक्त पदों में भर्ती हेतु बहुत जल्द विज्ञापन जारी करेगा। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती , देखें जिलावार रिक्त पदों की संख्या। 

21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूचि जारी ,, कही आप भी तो यहाँ नहीं पढ़ते।  

हॉस्टल अधीक्षक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास निम्न अर्हताएं होने चाहिए 👇👇- 

आयु सीमा - हॉस्टल अधीक्षक के पदों में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की जाएगी। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

वेतनमान - छात्रावास अधीक्षक के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मेट्रिक्स लेवल 6 वेतनमान - 5200 - 20200 ग्रेड पे 2400 के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ राशन दूकान संचालन हेतु करें आवेदन। 

आवेदन प्रक्रिया - छात्रावास अधीक्षक के पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विज्ञापन जारी करते ही विभागीय वेबसाइट - cgvyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - जल्द अपडेट होगा। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - जल्द अपडेट होगा। 

चयन प्रक्रिया - छात्रावास अधीक्षक के पदों में छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। लिखित परीक्षा 150 प्रश्नों का बहुवैकल्पिक होता है। परीक्षार्थियों को 2 घंटे में सभी प्रश्नो को हल करना होता है। उक्त पदों में चयन वर्गवार मेरिट के आधार पर किया जाता है। 

नोट - अभ्यर्थी कृपया ध्यान दे अभी छात्रावास अधीक्षक के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी नहीं हुए है। बहुत जल्द जारी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। कृपया किसी के बहकावे में न आये। विभाग द्वारा विज्ञापन जारी होने पर ही नियमतः आवेदन करें। 

Post a Comment

0 Comments