DA ब्रेकिंग - वित्त विभाग ने 4 प्रस्ताव किए तैयार 3 , 4 , 7 या 11 फीसदी बढ़ेगी महंगाई भत्ता Chhattisgarh Employees Will Soon Get DA Gipt 3 , 4 , 7 Or 11 Percent

प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात जल्द ,, 3 , 4 , 7  या 11 फीसदी DA बढ़ोतरी पर लगेगी मुहर  Chhattisgarh Employees Will Soon Get DA Gipt 3 , 4 , 7 Or 11 Percent 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश के शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारी को राज्य सरकार बहुत जल्द महंगाई भत्ते की सौगात देने वाली है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग के अधिकारीयों ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी और उससे आने वाले आर्थिक बोझ हेतु चार अलग - अलग प्रस्ताव तैयार किये है। हालाँकि राज्य के कर्मचारी को अभी लंबित सभी डीए के लिए और इंतजार करना होगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार वित्त विभाग के अधिकारीयों ने चार अलग - अलग प्रस्ताव बनाये है जिसमे 3 , 4 , 7 एवं 11 फीसदी डीए बढ़ाने का प्रस्ताव है।

ब्रेकिंग - 17 के जगह सिर्फ 07 फीसदी डीए देने की तैयारी।  

07 फीसदी डीए मिलने की सम्भावना - वित्त विभाग के अधिकारियों के द्वारा बनाए गए महंगाई भत्ता प्रस्ताव पर राज्य सरकार मुहर लगाएगी। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कर्मचारी को 7 या 11 फीसदी महंगाई भत्ते की सौगात मिल सकती है। विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर राज्य सरकार 7 फीसदी पर मुहर लगा सकती है। 7 फीसदी डीए बढ़ाने पर 500 करोड़ और 11 फीसदी डीए बढ़ाने पर 700 करोड़ खर्च का अनुमान है। राज्य सरकार 7 फीसदी महंगाई भत्ता पर मुहर लगा सकती है , क्योंकि इसके लिए 500 करोड़ खर्च करने होंगे। 

ब्रेकिंग- डीपीआई के आदेश के बाद बच्चे नहीं बैठ रहे परीक्षा में ,, शिक्षक लगा रहे बच्चों के घरों का चक्कर। 

इसी माह आदेश होगा जारी - महंगाई भत्ता बढ़ाने सम्बंधित प्रस्ताव को वित्त विभाग के अधिकारीयों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार राज्य के माननीय मुख्यमंत्री बहुत जल्द डीए बढ़ाने का ऐलान करेंगे। ऐलान के बाद विभागीय अधिकारी आदेश जारी कर देंगे। कर्मचारी को बढे हुए डीए के साथ अप्रैल माह का वेतन अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में मिल जाएगी। वही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अप्रैल से मिलेगी या जनवरी से अभी इसकी कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। जनवरी से मिलने की स्थिति में 3 माह का एरियस भुगतान भी किया जाएगा। 

ब्रेकिंग - ऑनलाइन तबादला बना जी का जंजाल ,, अनुशंसा के नाम पर वसूल रहे मोटी रकम। 

डीए बढ़ने के बाद भी पीछे रहेंगे राज्य के कर्मचारी - यदि राज्य के कर्मचारियों का 7 या 11 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है तब भी प्रदेश के कर्मचारी पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश , झारखण्ड , महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई अन्य  राज्य और  केंद्रीय कर्मचारियों से महंगाई भत्ता के मामले में पीछे ही रहेंगे। केंद्रीय कर्मचारी सहित कई राज्यों के कर्मचारी को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है वही राज्य कर्मचारी को फिलहाल सिर्फ 17 फीसदी डीए से गुजारा करना पड़ रहा है। वही राज्य के कर्मचारी काफी समय से लंबित महंगाई भत्ते की मांग करते आ रहे है। 

ब्रेकिंग- इस वर्ष से 2800 रु. में खरीदेगी धान ,, भूपेश सरकार। 

कर्मचारी होंगे खुश या बनेगी आंदोलन की रणनीति - राज्य  लंबित 17 फीसदी महंगाई भत्ता के बजाय सिर्फ 07 फीसदी डीए देने की खबर है। राज्य के कर्मचारी 07 प्रतिशत डीए से खुश होंगे या आंदोलन की रणनीति बनाएंगे यह आने दिनों में ही स्पष्ट होगा। जानकारी के अनुसार राज्य  कर्मचारी सिर्फ 7 फीसदी महंगाई भत्ता से संतुष्ट होने वाले नहीं है। उन्होंने पुरे लंबित 17 फीसदी डीए की मांग किए है। हालाँकि आगे की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए राज्य के कर्मचारियों को लंबित सभी महंगाई भत्ते का शीघ्र भुगतान होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments