राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर , 07 फीसदी बढ़ेगी महंगाई भत्ता Preparation To Give 7 Percent DA To Chhattisgarh Government Employees
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में कार्यरत करीब पौने चार लाख शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारीयों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार महंगाई भत्ते में 07 फीसदी बढ़ोतरी करने की तैयारी कर ली है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग के अधिकारीयों ने राज्य सरकार को वित्तीय स्थिति से अवगत करा दिया गया है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 07 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। वही राज्य कर्मचारी पिछले दो - तीन वर्षों से लंबित डीए की मांग करते आ रहे है।
17 फीसदी बकाया डीए - प्रदेश के पौने चार लाख कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ता पिछले 28 माह से लंबित है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए भुगतान की मांग को लेकर बीते कुछ महीनों से अलग - अलग आंदोलन भी कर रहे है। पिछले दिनों मंत्रालयीन कर्मचारी अधिकारी संघ के 1200 कर्मचारी एकदिवसीय आंदोलन करने वाले थे , किन्तु मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कर्मचारियों से वादा किया था कि एक सप्ताह के भीतर लंबित डीए की घोषणा मुख्यमंत्री करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीए के सम्बन्ध में विभागीय हलचल शुरू हो गई है।
कर्मचारी होंगे खुश या बनेगी आंदोलन की रणनीति - राज्य लंबित 17 फीसदी महंगाई भत्ता के बजाय सिर्फ 07 फीसदी डीए देने की खबर है। राज्य के कर्मचारी 07 प्रतिशत डीए से खुश होंगे या आंदोलन की रणनीति बनाएंगे यह आने दिनों में ही स्पष्ट होगा। जानकारी के अनुसार राज्य कर्मचारी सिर्फ 7 फीसदी महंगाई भत्ता से संतुष्ट होने वाले नहीं है। उन्होंने पुरे लंबित 17 फीसदी डीए की मांग किए है। हालाँकि आगे की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए राज्य के कर्मचारियों को लंबित सभी महंगाई भत्ते का शीघ्र भुगतान होना चाहिए।
1 Comments
28 maah se DA lambit hai, 17 ke 7 percent me koi karmachari kaise khush ho sakte hain.।। Nischit hi Sare karmachari naraz hain aur honge bhi
ReplyDelete