शिक्षा विभाग - ऑनलाइन तबादला ,, अनुशंसा के नाम पर गोरखधंधा Education Department - Curruption Even In Online Transfer , Teachers Wandering For Approval

ऑनलाइन तबादले में भी भ्रष्टाचार ,, अनुशंसा कराने भटक रहे शिक्षक Education Department - Curruption Even In Online Transfer , Teachers Wandering For Approval 

a2zkhabri.com बिलासपुर - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जारी ऑनलाइन पदोन्नति प्रक्रिया परेशानी का सबब बना हुआ है। आवेदन करने वाले ज्यादातर शिक्षक परेशान हो रहे है , कहीं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के तबादले के लिए नई ब्यवस्था की है। स्वैच्छिक तबादला हेतु शिक्षकों को निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने कहा गया है। पोर्टल में शिक्षक आवेदन भी कर रहे कई। पोर्टल में रिक्त पद दिखाने के बाद अचानक से रिक्त पद गायब होते जा रहा है। जिस कारण आवेदन रिजेक्ट हो रहा है। 

CG महंगाई भत्ता ब्रेकिंग - 17 के जगह सिर्फ 07 फीसदी मिलेगी महंगाई भत्ता , वित्त विभाग ने सौंपा प्रस्ताव। 

अनुशंसा के नाम पर चल रहा गोरखधंधा - ट्रांसफर में हो रहे भ्रष्टाचार को ध्यान में रखते हुए तबादला हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है।  लेकिन ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया में भी भ्रष्टाचार हावी है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद अधिकारी से अनुशंसा भी करानी है। अनुशंसा के बाद ही सम्ब्नधित शिक्षक के आवेदन पर कार्यवाही राज्य स्तर पर होगी। शिक्षक अनुशंसा हेतु जिला शिक्षा अधिकारी का चक्कर लगा रहे है। इसका फायदा उठाकर कुछ बाबुओं के द्वारा पैसे लेकर अनुशंसा कराई जा रही है। 

परीक्षा ब्रेकिंग - परीक्षा में बैठने छात्रों का कोई रूचि नहीं ,, शिक्षक लगा रहे घरों का चक्कर। 

शासकीय प्राथमिक शाला रहंगी ब्लाक लोरमी जिला मुंगेली में पदस्थ शिक्षिका निशा पोर्ते ने 16 फरवरी को स्वैच्छिक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन क्रमांक 20002029 जमा किया। तबादला के लिए शासकीय कन्या प्राथमिक शाला बहतराई ब्लाक तखतपुर जिला बिलासपुर का चयन किया। पोर्टल में एक पद रिक्त दिखाया गया जिस कारण से शिक्षिका ने आवेदन सबमिट कर दिया। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने रिक्त पद नहीं होने का हवाला देकर आवेदन को अनुशंसा करने से इंकार कर दिया। 

ब्रेकिंग- इस वर्ष 2800 रु. की दर से धान खरीदेगी भूपेश सरकार। 

बीईओ बता रहे रिक्त,, पोर्टल में पद नहीं - शिक्षिका निशा पोर्ते ने ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद अनुशंसा के लिए मुंगेली डीईओ को आवेदन दी। जहाँ पर पद रिक्त नहीं होने के कारण अनुशंसा करने से इंकार कर दी गई। जबकि तखतपुर बीइओ ने लिखित में रिक्त पद होने की जानकारी दी है। आवेदिका परेशान होकर दूसरे स्कूल में आवेदन करने के लिए अनुमति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रही है। 

ब्रेकिंग- कक्षा 1 से 8 ग्रेड निर्धारण चार्ट जारी , देखें सूचि। 

डीईओ बिलासपुर डी.के.कौशिक - तबादले के लिए शुरू किये गए पोर्टल रिक्त पद गायब होने का कारण अप्डेटेशन है। स्कूलों द्वारा इसे अपडेट किया जा रहा है। इसलिए पद रिक्त नहीं होने पर पोर्टल में पद नहीं दिख रहा है। 

Post a Comment

0 Comments