छुट्टी ब्रेकिंग - 24 अप्रैल से बच्चों और शिक्षकों की ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू , आदेश हुआ जारी Summer Vacation Of Children And Teachers Starts From अप्रैल , 24 See Order

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में समय से पहले किया ग्रीष्मावकाश , बच्चे और शिक्षकों की 24 अप्रैल से छुट्टी Summer Vacation Of Children And Teachers Starts From अप्रैल , 24 See Order 

 a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में पड़ रहे तेज गर्मी के चलते समय से पहले ही स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी लागू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार 24 अप्रैल से गर्मी की अवकाश शुरू हो जाएगी वही नए शिक्षा सत्र हेतु 15 जून 2022 से स्कूल पुनः खुलेंगे।  फील हाल स्कूलों में एंडलाइन परीक्षा चल रही है वही शिक्षक परीक्षा / आकलन हेतु स्कूल को खोलेंगे बच्चे स्वैच्छा से परीक्षा में बैठना चाहे तो बैठे अन्यथा 24 अप्रैल से उनकी पूरी छुट्टी हो गई है। 

छ.ग. डीए ब्रेकिंग - कर्मचारियों की बढ़ेगी 07 फीसदी महंगाई भत्ता। 

शिक्षकों के ऊपर भी लागु होंगे उक्त आदेश - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश पूर्ण रूपेण बच्चों और शिक्षकों पर लागू होगी। ऐसे शिक्षक जो प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यालयों में संलग्न है उन्हें ग्रीष्मकालीन छुट्टी की पात्रता नहीं होगी। 24 अप्रैल के बाद हालाँकि शिक्षकों को एंडलाइन परीक्षा सहित दस्तावेज संधारण हेतु 2 - 3 दिन और स्कूल खोलना पड़ेगा। एंडलाइन एग्जाम और दस्तावेज संधारण के बाद शिक्षकों की भी ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगी। 

छ.ग. मंत्रालय एवं डीईओ द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें - 

छुट्टी के दौरान विभागीय कार्य रहेंगे जारी - जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा जारी आदेशानुसार स्कूलों में 24 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन आवक्ष शुरू हो जायेंगे लेकिन गणवेश वितरण , पुस्तक वितरण , सायकल वितरण सहित अन्य कार्य निर्धारित तिथि अनुसार चलते रहेगी। वही विभागीय जानकारी को समय - समय पर आवश्यकता अनुसार उच्च कार्यालय को भी प्रेषित करने होंगे। 

Post a Comment

0 Comments