पुरानी पेंशन बहाल - जीपीएफ खाता खोलने वित्त विभाग ने जारी किया फार्मेट जारी , दो प्रति में भरकर जमा करेंगे पात्र कर्मचारी OLD Pension - GPF Account Opening Formate Issued , Employees Will Submit In Duplicate
a2zkhabri.com रायपुर - मुख्यम्नत्री के ऐलान के बाद पुरानी पेंशन बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के करीब 2.95 लाख शासकीय कर्मचारियों के जीपीएफ खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वित्त विभाग ने जीपीएफ खाता खोलने के फार्मेट जारी कर दिए है। सभी कर्मचारी उक्त फार्मेट को दो प्रति में भरकर संकुल समन्वयक के माध्यम से विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। जीपीएफ खाता खुलते ही कर्मचारियों के मूल वेतन के 12 फीसदी राशि काटकर उक्त खाता में जमा किया जाएगा।
जीपीएफ खाता फार्मेट डाउनलोड करें 👇-
जीपीएफ खाता खोलने प्रक्रिया शुरू - वित्त विभाग ने अब जीपीएफ खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी पात्र कर्मचारियों को दिए गए फार्मेट में सभी जानकारी को सही - सही भरकर दो प्रति में जमा करने होंगे। जारी फार्मेट में सरकारी कर्मचारी का नाम , पिता / पति का नाम , जन्म की तिथि , सर्विस ज्वाइनिंग तिथि , पद , बेसिक सैलरी एवं खाता नंबर सहित अन्य जानकारी दी गई है।
छ.ग. DA ब्रेकिंग- 17 की जगह 07 फीसदी डीए देने की तैयारी।
छत्तीसगढ़ महंगाई भत्ता हेतु वित्त्त विभाग ने सरकार को दिए 04 प्रस्ताव।
सीपीएस की राशि जाएगी जीपीएफ खाते में - पुरानी पेंशन बहाल होते की नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत अब तक कटौती की गई राशि को जीपीएफ खाते में ट्रांसफर की जाएगी। विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार एनपीएस खाते में जमा कुल राशि का 50 फीसदी राशि कर्मचारी के खाते में वही 50 फीसदी राशि सरकार के खाते में जाएगी। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा किए थे।
वित्त विभाग द्वारा जारी जीपीएफ खाता फार्मेट देखें -
0 Comments