सहायक शिक्षकों के मांगों के बीच में रोड़ा अटका रहे विभागीय अधिकारी,,800 करोड़ के खर्च को 1600 करोड़ का बजट बताकर मुख्यमंत्री को कर रहे गुमराह The Demand Of Assistant Teachers Will Be Fulfilled In Only 800 Crore , Offisers Misleading The CM By Giving Wrong Figure Of 1600 Crore
a2zkhabri.com रायपुर - सहायक शिक्षकों के मांगों के सन्दर्भ में विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री को गलत आकड़ा बताकर मांगों को अटका रहे है। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रान्त अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया की प्रदेश के सभी सहायक शिक्षकों के मांगों की पूर्ति मात्र 812 करोड़ में ही हो जाएगी। वही विभागीय अधिकारी 1600 करोड़ का गलत आंकड़ा मुख्यमंत्री को बताकर सहायक शिक्षकों के मांगो को अटका रहे है। आज के बैठक में प्रमुख शिक्षा सचिव डॉ. अलोक शुक्ला सर के साथ दो घंटे की लम्बी बातचीत हुई। लेकिन वेतन विसंगति के निराकरण पर सहमति नहीं बनने के कारण दूसरे दौर का वार्ता भी विफल हो गया।
ब्रेकिंग- दूसरे दौर का वार्ता भी विफल , अब भी जारी रहेगा आंदोलन।
अधिकारी क्यों दे रहे गलत आकड़ा - आज के बैठक में यह बात सामने आई की शिक्षा विभाग के अधिकारी और गठित कमिटी के सदस्य सहायक शिक्षकों के मांगों के पूर्ति हेतु राशि की गणना को गलत क्यों कर रहे है। जहाँ सहायक शिक्षकों की मांग 812 करोड़ में हो जाएगी वही अधिकारी 1600 करोड़ का गलत आकड़ा मुख्यमंत्री को बताकर दिग्भ्रमित और गुमराह क्यों कर रहे है। वही मनीष मिश्रा ने कहा कि हम आज के बैठक में प्रमुख सचिव को सही आकड़ा बताये है 812 करोड़ की ही लागत आएगी।
ब्रेकिंग- मुख्यमंत्री दिल्ली, यूपी प्रवास से लौटे , सहायक शिक्षकों से जल्द हो सकती है चर्चा।
सिर्फ कर्मचारियों के मांगों के लिए ही बजट का रोना क्यों,, अन्य मुद्दे पर बजट का जिक्र भी नहीं - जब भी कर्मचारी संगठन अपने जायज मांग की पूर्ति हेतु आंदोलन किया जाता है तब विभागीय अधिकारी सहित सरकार द्वारा बजट का रोना रोया जाता है। लेकिन अन्य मुद्दों पर इससे भी भारी भरकम बजट खर्च होता है तब बजट का कोई जिक्र भी नहीं होता। हमेशा कर्मचारी की मांगों के लिए ही बजट को बीच में क्यों लाया जाता है। वैसे भी सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने का वादा तत्कालीन राज्य सरकार ने किया है। अब सहायक शिक्षकों को गुमराह या आश्वाशन देने के बजाय सहायक शिक्षकों के मांगों को पूरा करके स्कूल को पढ़ाई हेतु पुनः खोले जाने चाहिए।
ब्रेकिंग- जिलावार प्रधान पाठक के रिक्त पदों की संख्या जारी , देखें कितने पदों में होगी पदोन्नति।
क्या अधिकारी सहायक शिक्षकों के मांगो के पूरा होने में रोड़ा अटका रहे - सोशल मिडिया में चल रही चर्चा अनुसार और राज्य सरकार को बजट का गलत आंकड़ा प्रस्तुत करने पर यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या अधिकारी सहायक शिक्षकों के मांगों के पूर्ति होने में रोड़ा अटका रहे है। वही कमिटी द्वारा अभी तक रिपोर्ट नहीं सौपना , हड़ताल को 15 दिन होने के बाद भी वेतन विसंगति निराकरण कमिटी के सदस्यों का गहरी नींद में सोना कई सवालों को जन्म देती है।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को स्वयं सहायक शिक्षकों से बात करनी चाहिए। वहीँ मांगों के सन्दर्भ में माननीय मुख्यमंत्री को मांग पूरा होगा या नहीं होगा स्पष्ट कह देना चाहिए। जिससे सहायक शिक्षक आंदोलन को समाप्त कर अपने कर्तब्य पर उपस्थित हो जाएँ। कुल मिलकर हड़ताल का लम्बा खिंचा जाना प्रदेश के नौनिहालों का भविष्य ख़राब करना है। अतः राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षकों को संवेदनशील होने का परिचय देते हुए जल्द से जल्द हड़ताल को समाप्त करने के दिशा में पहल करनी चाहिए।
2 Comments
"" वादा निभाओ रैली""
ReplyDeleteघोषणा पत्र मे लिखित घोषणा ,मंच मे अपने कहा था हमारी सरकार बनते ही सर्व प्रथम सहायक शिक्षको का वेतन विसंगति दूर करेगी सरकार ,सरकार बने तीन वर्ष बीत गए ,04 सितम्बर 2021 को अपने हमसे तीन महीने का समय मांगा था वह भी बीत गया अब बस वादा निभाओ रैली ही सहायक शिक्षको का वेतन विसंगति दूर कर सकता है ,27दिसम्बर 2021 कोप्रदेश के सभी सहायक शिक्षको से अपील अपने क्षेत्र के विधायक मंत्री से मुलाकात कर मुख्यमंत्री से वचन पुर करने को कहे।
वादा निभाओ रैली मुख्य मंत्री पूछता है राष्ट्र निर्माता
मनीष मिश्रा जी
ReplyDeleteसहायक शिक्षक फेडरेशन 2014 से वेतन विसंगति का मुद्दा उठा लेकिन हमारे बीच में नेतृत्व का अभाव था जिसके कारण हमारी मांगे पूरी नहीं हुई ,24-12 को आलोक शुक्ला जी से बाते हुई जिसमे उन्होंने हमसे कहा कि 1600 करोड़ का भार आयेगा ।
हमारा चुनाव के पूर्व धिक्कार रैली सफल रैली था उस समय भी 2800 ग्रेड पे मिल रहा था ।
अभी भी 4 सितम्बर को मुख्य मंत्री से वार्ता भी प्रमुख सचिव के माध्यम से हुआ था और तीन मह का मुख्य मंत्री महोदय ने समय मांगा कि तीन महीने में वेतन विसंगति दूर कर दिया जाएगा ।
मै 2006 से सहायक शिक्षक हूं अतिशेश का दंश झेल चुका हूं ।पूरे दमदारी से अपना पक्ष आप लोगो ने रखा है मैंने अपना वेतन का निर्धारण 9300ग्रेड पे 4200 के आधार पर किया है जो निम्न है
वर्तमान में प्राप्त - भविष्य में प्राप्त
मूल वेतन 32100 35500
डी ए। 5457 6035
अन्य भत्ता। 600 600
मकान भत्ता 777 777
चि.भत्ता। 200 200
दुर्गम भत्ता। 40 40
_______________________
कुल। 39174 43152
Cps। 3756 4154
GIS। 300 300
_________________________
At bank- 35118 38698
भविष्य में वेतन 38698
वर्तमान में वेतन। 35118
_______________________
अंतर की राशि। 3580
सी पी एस अंतर 400
______________________
सकल राशि राउंड अप 4000
एक सहायक शिक्षक के वेतन से सरकार पर 4000 का भार एक मह मे आयेगा
कुल सहायक शिक्षक - 81000
एक माह मे सरकार पर भार -
81000×4000=
324000000×12
एक माह मे 32करोड़ 40 लाख का भार सरकार पर होगा ।
32.40×12=
_________________________
3,88,80,00,000- 00
389 करोड़ का भार सरकार के उपर आयेगा ।
दिनांक - 27-12-21 को वादा निभाओ रैली का आगाज आपके मुखाग्र बिंद से हो हमारे साथी प्रमुख सचिव ,मंत्री मंडल के सभी सदस्यों के निवास पर जायेगे वादा याद दिलाएंगे की
चुनाव पूर्व मंच मे आकर कहा था कि सरकार बनते ही सबसे पहले सहायक शिक्षक का वेतन विसंगति दूर होगा ,अब तीन साल पूरे है गए ,4 सितम्बर को माननीय मुख्य मंत्री महोदय तीन मह का समय मांगा था कि तीन मह मे वेतन विसंगति दूर हो जाएगा ,माननीय मुख्य मंत्री ,एवं मंत्री मंडल के सभी मंत्रियों से आग्रह किया जाएगा कि माननीय मुख्य मंत्री महोदय से सहायक शिक्षको को दिए वचन को पूरा करे ।
मुख्य मंत्री सहित सभी मंत्रियों का मंत्रालय घेराव किया जाना 27-12-2021को किया जायेगा।
हमारे सहायक शिक्षक साथी मुख्य मंत्री/मंत्री वचन निभाओ रैली का आगाज करेगे एवं अपने क्षेत्र के विधायक मंत्री के निवास पर अनशन करेगे।