सहायक शिक्षकों की प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति जारी , देखें जिलावार प्रधान पाठक के रिक्त , कार्यरत एवं स्वीकृत पदों की संख्या Chhattisgarh District Wise Primary School Head Masters Vacancies
a2zkhabri.com रायपुर - राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद सहायक शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता खुल गया है। केबिनेट मीटिंग में 5 वर्ष की सेवा काल की अनिवार्यता को खत्म करते हुए तीन वर्ष कर वन टाइम के लिए छूट दे दी गई है। केबिनेट मीटिंग में लिए गए निर्णयों के अनुसार सहायक शिक्षकों की प्राथमिक प्रधान पाठक एवं मिडिल स्कूल शिक्षक के पदों में पदोन्नति जारी हो गई है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगभग कुल 30 हजार पदों में पदोन्नति होगी। जिलावार रिक्त पदों की संख्या आप नीचे देख सकते है।
ब्रेकिंग- शीतकालीन सहित सम्पूर्ण छुट्टी लिस्ट जारी।
ब्रेकिंग - सहायक शिक्षक सीधी भर्ती पदस्थापना सूचि जारी।
शिक्षा विभाग अन्य ब्रेकिंग न्यूज़ इसे भी देखें 👇-
जिलावार स्थानीय अवकाश सूचि यहाँ देखें।
संभागवार , विषयवार रिक्त पदों की सूचि यहाँ देखें।
अब तक जारी पदोन्नति सूचि यहाँ देखें।
जिलावार प्रधान पाठक के रिक्त एवं कार्यरत पद की जानकारी नीचे डाउनलोड कर अध्ययन करें 👇-
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित मंत्रिमंडल की केबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। लिए गए निर्णय में अब शिक्षक तीन वर्ष के सेवा काल में ही पदोन्नत हो जायेंगे। सहायक शिक्षकों की तीन वर्ष की सेवा अवधि पर प्राथमिक प्रधान पाठक और उच्च वर्ग शिक्षक के पदों पदोन्नति में पदोन्नति होगी। वही मिडिल स्कूल के शिक्षक व्याख्याता के पदों में पदोन्नति प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य विभाग में अब दो वर्ष में ही डाक्टरों की पदोन्नति होगी।
जिलावार रिक्त पद सूचि डाउनलोड करें 👇-
प्राथमिक शाला की स्थिति - जारी सूचि अनुसार प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 19161 पद रिक्त है , वही 10677 पदों में कार्यरत है। राज्य में कुल प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 29838 पद स्वीकृत है।
मिडिल स्कूल की स्थिति - मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के कुल 5618 पद रिक्त है , वही 7924 पदों में कार्यरत है। कुल मिडिल प्रधान पाठक के पदों की स्वीकृत संख्या 13542
0 Comments