प्रायमरी - मिडिल की परीक्षा 26 से , 02 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल From 26 to the primary-middle examination, 02 lakh candidates will be included

त्रैमासिक आकलन के लिए स्कूलों को जारी किया गया निर्देश , 26 सितम्बर से होगी परीक्षा , SCERT जारी करेगा प्रश्न पत्र Instructions issued to schools for quarterly assessment, examination will be held on September 26, SCERT will issue question paper

a2zkhabri.com बिलासपुर - शासकीय प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में त्रैमासिक आकलन परीक्षा 26 सितम्बर से शुरू हो रही है। इसके लिए एससीइआरटी द्वारा राज्य स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार किया गया है। इसे स्कूलों को व्हाट्सप्प के जरिये उपलब्ध कराया जाएगा। इस परीक्षा में करीब जिले के 2 लाख छात्र - छात्राएं शामिल होंगे। 

SCERT का निर्देश , निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण करने होंगे पूरा , पंजीयन शुरू। 

कोरोना काल के बाद पिछले एक वर्ष से स्कूलों का नियमित संचालन हो रहा है। इसलिए शिक्षा सत्र शुरू होते ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक कैलेण्डर जारी की गई है। इसके मुताबिक़ सितम्बर के अंत तक तिमाही परीक्षा लेनी है। राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर ने पुरे राज्य के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल हेतु परीक्षा समय सारिणी जारी कर दिए है।  

तिमाही परीक्षा की समय सारिणी - राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् द्वारा प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में तिमाही परीक्षा लेने के लिए समय सारिणी के साथ - साथ प्रश्न पत्र भी तैयार की गई है। इसके अनुसार प्रायमरी स्कूल की परीक्षा 26 सितम्बर से शुरू होगी। पहली और दूसरी की परीक्षा 28 सितम्बर तक वही तीसरी , चौथी और पांचवीं की परीक्षा 29 सितम्बर तक चलेगी। इसी तरह मिडिल स्कूल की परीक्षा 26 से शुरू होकर 01 अक्टूबर तक चलेगी। 

एससीइआरटी ने जारी किया कक्षा 1 से 8 वीं तक के तिमाही परीक्षा समय सारिणी  Quarterly exam time table released, question paper will be available from Raipur SCERT and Board of Secondary Education Raipur

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर (SCERT) ने प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों हेतु परीक्षा समय सारिणी जारी कर दी है। साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के तिमाही परीक्षा के प्रश्न पत्र भी एससीइआरटी ही तैयार करेगी वही हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल उपलब्ध कराएगी। प्रदेश भर के सभी स्कूलों में 26 सितम्बर से तिमाही परीक्षा एक साथ शुरू होगी। 

ब्रेकिंग - 1.80 लाख अनियमित कर्मचारी होंगे नियमित। 

बड़ी खबर - महंगाई भत्ता हेतु पहल करेंगे मंत्री टीएस सिंह देव। 

कक्षावार ( प्राथमिक ) समय सारिणी देखें - 

26 सितम्बर 2022 - पहली - हिंदी , दूसरी - गणित , तीसरी - हिंदी , चौथी - पर्यावरण , 5 वीं - अंग्रेजी 

27 सितम्बर 2022 - पहली - गणित , दूसरी - अंग्रेजी , तीसरी - गणित , चौथी - अंग्रेजी , 5 वीं - गणित 

28 सितम्बर 2022 - पहली - अंग्रेजी , दूसरी - हिंदी , तीसरी - पर्यावरण , चौथी - गणित , 5 वीं - हिंदी 

29 सितम्बर 2022 - तीसरी - अंग्रेजी , चौथी - हिंदी , 5 वीं - पर्यावरण 

कक्षावार (मिडिल ) समय सारिणी - 

26 सितम्बर 2022 - कक्षा 6 वीं - हिंदी , सातवीं - गणित , आठवीं - विज्ञान 

27 सितम्बर 2022 - कक्षा 6 वीं - गणित , सातवीं - अंग्रेजी , आठवीं - हिंदी 

28 सितम्बर 2022 - कक्षा 6 वीं - अंग्रेजी , सातवीं - हिंदी , आठवीं - गणित 

29 सितम्बर 2022 - 6 वीं - सामाजिक विज्ञान , सातवीं - विज्ञान , आठवीं  संस्कृत / उर्दू 

30 सितम्बर 2022 - 6 वीं - विज्ञान , सातवीं - संस्कृत / उर्दू , आठवीं - सामाजिक विज्ञान 

01 अक्टूबर 2022 - 6 वीं - संस्कृत / उर्दू , सातवीं - सामाजिक विज्ञान , आठवीं - अंग्रेजी 

परीक्षा के बाद जारी होगा मॉडल उत्तर - कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के परीक्षा उपरांत प्रति दिन मॉडल उत्तर व्हाट्सएप्प , ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। 

नोट - प्रश्न पत्र एवं मॉडल उत्तर हेतु आप हमारे वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहे। परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र एवं परीक्षा के बाद मॉडल उत्तर इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए a2zkhabri.com पर विजिट करते रहे। 

Post a Comment

0 Comments