राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर से आदेश जारी ,, निष्ठां 2.0 एवं निष्ठां 3.0 अंतर्गत सभी कोर्स को पूर्ण करना अनिवार्य , देखें विस्तृत निर्देश Order issued from State Council of Educational Research and Training, Raipur, it is mandatory to complete all courses under Nishtha 2.0 and Nishtha 3.0, see detailed instructions
a2zkhabri.com रायपुर - राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ रायपुर ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के सभी शिक्षकों हेतु दीक्षा पोर्टल एप्प पर निष्ठां 2.0 एवं निष्ठां 3.0 प्रशिक्षण आयोजित करवाया था। उक्त प्रशिक्षण में 12 कोर्स निर्धारित की गई थी। उक्त कोर्स को कई शिक्षकों , व्याख्याताओं एवं प्राचार्यों ने पूर्ण नहीं किया है। उक्त सभी 12 कोर्स / अधूरा कोर्स को पूर्ण करने के सम्बन्ध में SCERT ने प्रदेश के सभी शिक्षकों को निर्देश सहित विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है।
देखें आदेश -
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार निष्ठां 2.0 एवं निष्ठां 3.0 के सभी 12 कोर्स को दीक्षा पोर्टल पर 15 सितम्बर 2022 से Re - Run किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 मॉडल उत्तर एवं रिजल्ट।
दशहरा और दीवाली अवकाश सूचि जारी।
निष्ठां 2.0 एवं निष्ठां 3.0 के सभी 12 कोर्स को ज्वाइन करने हेतु पृथक - पृथक कोर्स का नाम तथा Do - ID एवं QR कोड संलग्न है , जिसकी सहायता से प्रतिभागी कोर्स को आसानी से ज्वाइन कर सकते है।
अतः अपने सम्बंधित जिले के ऐसे समस्त शिक्षक (व्याख्याताओं एवं प्राचार्यों के लिए 2.0 एवं सहायक शिक्षकों के लिए 3.0 ) जिनका 12 कोर्स पूर्ण नहीं हुआ है , अपूर्ण कोर्स पर नामांकन करें तथा कोर्स पूरा करना सुनिश्चित करें।
आदेश की कॉपी एवं पीडीएफ डाउनलोड करें -
0 Comments