राज्य परियोजना कार्यालय का निर्देश जारी ,, DSC / ePA मोड में शिप्ट होने तक PFMS के अंतर्गत PPA के माध्यम से राशि भुगतान की मिली छूट Education Department - Exemption of payment of amount through PPA under PFMS, permission to pay amount till it is shifted in DSC / ePA mode
a2zkhabri.com रायपुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर DSC / ePA मोड में शिप्ट होने तक PFMS के अंतर्गत PPA के माध्यम से पूर्व की भांति राशि भुगतान जारी रखने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि पूर्व में जारी निर्देशानुसार 30 नवम्बर तक PFMS के अंतर्गत PPA के माध्यम से राशि भुगतान की अनुमति दी गई थी। वहीँ अब तक DSC / ePA मोड में शिप्ट नहीं होने के कारण पूर्व की भांति PPA के माध्यम से राशि भुगतान की अनुमति दी गई है।
आदेश डाउनलोड करें 👇-
छमाही आकलन / अर्धवार्षिक परीक्षा प्रश्न प्रारूप एवं समय सारणी जारी 👇👇-
शिक्षा सत्र 2022 - 23 कक्षा 1 ली से 12 वीं छमाही आकलन / अर्धवार्षिक परीक्षा समय सारणी जारी हो गई है। जारी समय सारणी अनुसार सभी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा (Half Yearly Exam ) 16 दिसम्बर से शुरू होकर 22 दिसम्बर तक चलेगी। तिमाही परीक्षा समय सारणी नीचे कक्षावार दी गई है। जिसे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है।
शीतकालीन अवकाश छुट्टी लिस्ट जारी ,, 6 दिनों की मिलेगी छुट्टी।
समय सारणी 👇-
जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा 16 दिसम्बर से शुरू होकर 22 दिसम्बर तक चलेगी। वहीँ हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की तिमाही परीक्षा भी 16 दिसम्बर से शुरू होकर 22 दिसम्बर तक चलेगी।
कक्षा 1 से 8 के प्रश्न पेपर मिलेंगे जिला स्तर से - छमाही आकलन / अर्धवार्षिक परीक्षा कक्षा 1 से 8 तक के प्रश्न पेपर जिला से मिलेंगे। वहीँ हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रश्न पेपर स्थानीय स्तर पर तैयार किए जायेंगे। मॉडल उत्तर तैयार कर परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के भीतर जारी करने होंगे।
हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय ,, नियमितीकरण के पूर्व सेवा अवधि का मिलेगा वरिष्ठता गणना।
प्रश्न पत्र प्रारूप - कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को प्रश्न पत्र राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा तैयार किया गया जिला के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। प्रश्न पत्र का प्रारूप निम्नानुसार होगा -
वस्तुनिष्ठ प्रश्न -
अति लघु उत्तरीय प्रश्न -
लघु उत्तरीय प्रश्न -
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न -
प्रोजेक्ट कार्य - सभी विषयों के प्रोजेक्ट कार्य अलग - अलग होंगे। कक्षा 1 एवं 2 के प्रोजेक्ट कार्य 20 अंक , कक्षा 3 से 5 तक 10 अंक एवं कक्षा 6 से 8 20 अंक (सभी विषय ) होंगे।
समय सारणी डाउनलोड 👇-
अन्य खबर 👇-
उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु विषयवार रिक्त पदों की सूचि जारी Subject wise list of vacant posts issued for promotion to the posts of upper class teacher
a2zkhabri.com बिलासपुर - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने 01.01.22 की स्थिति में उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु कुल स्वीकृत एवं विषयवार रिक्त पदों की सूचि जारी किया है। हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद अब उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति की तैयारी शुरू हो गई है। वहीँ छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही पूरी हो गई है।
विषयवार रिक्त एवं स्वीकृत पदों की सूचि डाउनलोड करें 👇-
स्वीकृत पद ई संवर्ग -
बिलासपुर - 2446
जांजगीर - 1889
मुंगेली - 1353
रायगढ़ - 1917
सक्ती - 1481
योग - 9076
स्वीकृत पद टी संवर्ग -
जीपीएम - 891
कोरबा - 2186
रायगढ़ - 2019
रायगढ़ आश्रम शाला - 09
सक्ती आश्रम शाला - 04
योग - 5109
बिलासपुर संभाग विषयवार रिक्त पद ई संवर्ग -
अंग्रेजी - 1105
हिंदी / संस्कृत - 469
गणित - 821
विज्ञान - 391
बिलासपुर संभाग विषयवार रिक्त पद टी संवर्ग -
अंग्रेजी - 572
हिंदी / संस्कृत - 332
गणित - 542
विज्ञान - 330
उक्त पदों में शीघ्र होगी पदोन्नति - हाईकोर्ट में स्टे के सम्बन्ध में सुनवाई पूरी हो गई है। हालाँकि अभी फैसला की कॉपी जारी नहीं हुई है। हाईकोर्ट का निर्णय की आदेश कॉपी जारी होते ही पदोन्नति की कार्यवाही बहुत जल्द शुरू की जाएगी। बिलासपुर संभाग में मिडिल प्रधान पाठक एवं उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हो गई है।
0 Comments